बीटेक काउंसलिंग कैसे करे ; B.Tech Counselling kaise kare in Hindi
B.Tech Counselling kaise kare, (Counselling procedure in B Tech) :- दोस्तों अगर आप इंजीनियर बनना चाहते है और उसके लिए आपने B.Tech Course करने के लिए कोई Entrance Exam दिया है जिसकी आपको Counseling करानी है लेकिन अब B.Tech Counselling kaise kare इसके बारे में नही पता है। तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही Helpful होने वाला।है क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में b tech counselling details in hindi इसके पूरे process के बारे में बताने जा रहे है। अपनी बेहतरीन जानकारी के लिए आर्टिकल last तक पढ़े –
b tech counselling 2020 बीटेक में काउंसलिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी यूनिवर्सिटी का टेक्निकल एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है इसके बाद आपको काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसकी फ़ीस भी देनी पड़ती है और इसके बाद ही काउंसलिंग करा सकते है काउंसलिंग का मतलब होता है की परीक्षा में अर्जित किए हुए नंबर के आधार पर अपना किसी कॉलेज में अपने लिए सीट का दावा करना | क्युकि काउंसलिंग में स्टूडेंट्स के नंबर के आधार पर ही किसी स्टूडेंट को कॉलेज में सीट दी जाती है
- जरुर पढ़े : B.Tech Syllabus (Bachelor Of Technology Syllabus In Hindi)
- जरुर पढ़े : B.Tech के लिए Top College (B.Tech Top College Of India)
बी.टेक क्या है? (What Is B.Tech)
B.Tech एक इंजीनियरिंग कोर्स है जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी होता है ये एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमे आपको बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री दी जाती है. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी 4 साल का कोर्स है जिसमे लगभग 20 ब्रांच होती है और जिसमे 8 सेमेस्टर होते है। B.Tech में एडमिशन पाने के लिए आपको 12th पास होना या फिर इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा होना ज़रुरी है. B.Tech में 8 सेमेस्टर होते है हर एक सेमेस्टर में 4 से 6 सब्जेक्ट होते है पुरे B. Tech में आपको करीब 40 सब्जेक्ट्स पढ़ने होते है जिसमे से प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स अलग होते है.
- जरुर पढ़े : Bihar Polytechnic Counselling Date
- जरुर पढ़े : UP Polytechnic Counselling Date
B.Tech Counselling kaise kare
टेक्निकल एग्जाम पास करना
- बीटेक या बीई में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको टेक्निकल एंट्रेंस (जैसे IIT-JEE, UPSEE) एग्जाम पास करना होता है इसके बाद आपको यूनिवर्सिटी अपने कॉलेज में एडमिशन देती है |
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना
- यहाँ आपको एक नई साईट पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन की फीस भी देनी होती है | यहाँ रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको बिना कॉलेज में विजिट किए ऑनलाइन काउंसलिंग करा सकते है पहले काउंसलिंग के लिए कॉलेज में जाना पड़ता था लेकिन स्टूडेंट्स की परेशानी को देखते हुए अब ये प्रोसेस ऑनलाइन कर दी गयी है
B.Tech Document Verification Details :-
काउंसलिंग कराने की प्रोसेस के साथ ही आपको काउंसलिंग वाली वेबसाइट पर अपने सभी डाक्यूमेंट्स को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड करना पड़ता है जहाँ आपके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किए जाते है जो भी डाक्यूमेंट्स अपलोड किए जाते है उनकी लिस्ट निचे दी गयी है
- Rank/Score Card
- Admit Card
- Class 12th Certificate & Marks Sheet.
- Domicile Certificate
- Character Certificate.
- Medical Fitness Certificate.
- Category Certificate for (SC/ST/OBC candidates)
- Income Certificate (if applicable)
इसके बाद स्टूडेंट्स को OTP दिया जाता है जो की Next Step में काम आता है |
- जरुर पढ़े : Polytechnic bad Job Opportunity in India
- जरुर पढ़े : Kis Trade se Polytechnic kare
B.Tech College Choice :-
ये स्टेप भी ऑनलाइन ही होता है स्टूडेंट को अपने अकाउंट को लॉग इन (Login) करना होता है और अपने पसंद के कॉलेज को सेलेक्ट कर सकता है और स्टूडेंट इसी Step में अपनी पसंद की टेक्निकल ब्रांच भी सेलेक्ट कर सकते है | किसी स्टूडेंट को इस Step में अधिक से अधिक कॉलेज को सेलेक्ट करना चाहिए |
B.Tech College Clear List :-
सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपकी सीट क्लियर कर दी जाती है सीट का क्लियर होना एंट्रेंस एग्जाम के नंबर पर निर्भर करता है |
इसे पढ़े :
- IERT Allahabad Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare
- IERT Entrance Exam Syllabus in Hindi
- Bihar Polytechnic Entrance Exam 2019 Application Form Apply
- ITI Kya Hai | ITI Ki Sampurn Jankari Hindi me
Final Word
तो दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमे हमने बीटेक काउंसलिंग कैसे करे (Counselling procedure in B Tech) इसके बारे में डिटेल में जाना। I Hope की यदि आप भी B.Tech करना चाहते है तो आपको आज के इस Article में B.Tech से जुड़ी useful Information मिल गयी होगी।
अगर आप हमसे B.Tech से जुड़ी कोई और जानकारी के बारे में जानना चाहते है तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे।