CCC Exam की तैयारी कैसे करे | CCC सिलेबस/प्रोसेस की सम्पूर्ण जानकारी !!
CCC Exam ki taiyari kaise kare, ccc exam ki jankari, CCC Syllabus in Hindi :- अगर आप student है और उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप जानते ही होंगे की CCC Exam का महत्व आज बहुत बढ़ता जा रहा है सरकार ने कुछ सरकारी नौकरियों के लिए CCC निश्चित कर दी है. मतलब की अब अगर Student के पास CCC का Diploma होगा तभी वह सरकारी नौकरी के लिए Apply कर सकता है। तो ऐसे में यह बहुत ज़रुरी हो गया है कि विद्यार्थी CCC Exam Crack kaise kare.
ताकि सरकारी नौकरी में Apply करने में कोई परेशानी ना हो। लेकिन जैसा कि आप सभी Student जानते है कि किसी भी Exam को पास करना इतना आसान काम नही होता है। लेकिन हाँ यदि Exam के Pattern, Syllabus आदि के बारे में उचित जानकारी मिल जाए तो Exam को पास करना काफी आसान हो जाता है। बस इसी बात को ध्यान में रखकर हम अपने इस Article में CCC kya hai ? इसका CCC Syllabus, और Exam Pattern को लेकर आए है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत Helpful होने वाला है। इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े :-
CCC क्या है (What is CCC)
CCC मतलब कोर्स ऑन कंप्यूटर मतलब एक ऐसा कोर्स जिससे आपके कंप्यूटर की जानकारी दी जाती है जैसे की (operating system,ms office,internet) CCC Government Certificate Computer Course है.जिसे राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा चलाया जाता है।
- जरुर पढ़े : CCC Study Materials Notes PDF Download in Hindi
- जरुर पढ़े : CCC Previous Year Question Paper PDF Download
CCC Cource Details (Benefit Of CCC Course)
दोस्तों सबसे पहले मैं बता दूँ की आज पूरी दुनिया में Internet का जमाना है। तो अगर आप CCC Certificate कंप्यूटर कोर्स करते है। तो आपके कम्प्यूटर Basic Concept भी क्लियर हो जाएंगे की आप कैसे कंप्यूटर को Operate करे। और इंटरनेट,मल्टीमीडिया कैसे Use करे ccc करने का सबसे बड़ा फायदा यह की आप किसी भी Government job में Apply भी कर सकते है,क्योंकि Government job में Apply करने के लिए CCC का होना जरूरी हो गया है अगर आप किस भी Government Job में apply करना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास CCC Certificate कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा होना जरूरी है अगर आपके पास CCC का डिप्लोमा नहीं है, तो आप ( उत्तर प्रदेश ) में Government Job के लिए Apply नहीं कर सकते है। और बैसे भी आज ज्यादातर स्टूडेंट CCC का डिप्लोमा कर रहे है।
CCC Exam Process Details in Hindi
दोस्तों CCC का डिप्लोमा दो तरह से कर सकते है, पहला आप अपने पास किसी इंस्टिट्यूट में जाकर उसे ज्वाइन कर सकते हो, CCC डिप्लोमा के इंस्टिट्यूट 600 रूपए एग्जाम फीस और इसके अलावा आपको कुछ सेंटर की भी फ़ीस देनी होग। अगर आप किसी इंस्टिट्यूट से CCC का डिप्लोमा करते है, तो इसमें आपका एग्जाम फिल करना। एडमिडकार्ड डाउनलोड करना और CCC की तैयारी कराना ये सब इंस्टिट्यूट की जिम्मेदारी होती है.दूसरा तरीका आप डायरेक्ट किसी साइट पर जाकर CCC के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है इसमें आपको 590RS का ऑनलाइन पेमेंट करना होता है,इसमें आपको खुद ही Self study करनी होती है,और खुद ही एडमिटकार्ड डाउनलोड करना पड़ता है। और Exam Center देख कर परीक्षा देने जाना होता है |
CCC Syllabus in Hindi
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर
- इंट्रोडक्शन टू GUI ऑपरेटिंग सिस्टम
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ल्ड
- माइक्रो ऑफिस एक्सेल
- कंप्यूटर कम्युनिकेशन एंड इंटरनेट
- बेसिक फाइनेंस टर्म
- WWW एंड वेब ब्राउज़र
- स्प्रेडशीट्स
CCC का एग्जाम कब और कैसे होता है?
दोस्तों CCC का Exam जब भरते है। तो बहा आपको CCC एग्जाम फॉर्म में आपको खुद Selected करना होता है। की आप किस सिटी में और किस महीने में आपको Exam देना है, आप खुद Selected कर सकते है,बस फिर जिस दिन Exam के कुछ दिन पहले ही आपका एडमिटकार्ड CCC पर अपलोड कर दिया जाता ह, और आप बहा से अपना Admit card डाउनलोड कर सकते है। आपके Admit Card पर आपको Exam डेट, Exam सेण्टर,और एड्रेस,जैसी Information दी गयी होगी। CCC Exam में आपको 100 प्रश्न दिए जाते है। जिसमे आपको पास करने के लिए 50 प्रश्नो का उत्तर सही-सही देना होता है फिर आपको उसी के हिसाब से ग्रैड दिए जाते है।
इसे पढ़े :-
- Computer General Knowledge Hindi PDF Download
- CDS Exam की तैयारी कैसे करे | CDS का सिलेबस | CDS के लिए पात्रता
- Indian Air force की तैयारी कैसे करे : How To Prepare Indian Air Force Exam 2020
- NAVY Exam की तैयारी कैसे करे | NAVY का सिलेबस | NAVY के लिए पात्रता
- आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय कैसे चुने (सम्पूर्ण जानकारी) हिंदी में !!
- B .Tech Course क्या है? (What Is Bachelor Of Technology In Hindi)
- B.Tech Syllabus (Bachelor Of Technology Syllabus In Hindi)
- बीटेक काउंसलिंग कैसे करे ; B.Tech Counselling kaise kare in Hindi
- B.Tech के लिए Top College (B.Tech Top College Of India)
- How To Preparation IAS Exam Full Guide In Hindi ; आईएएस क्या है? आईएएस की तैयारी कैसे करे
CCC Exam Question in Hindi
Q1. स्कैनर स्कैन करता है?
- पिक्चर
- टेक्स्ट
- न पिक्चर न टेक्स्ट
- पिक्चर टेक्स्ट दोनों
Q2. गेम खेलना आसान होता है?
- माउस
- की-बोर्ड
- जॉयस्टिक
- पेन
Q3. MECR का पूरा नाम क्या है?
- कोड
- कलर
- सॉफ्टवेयर
- स्टोरेज
Q4. कंप्यूटर में रडाटा किसे कहते है?
- संख्या को
- चिन्ह को
- दी गयी सूचनाओं को
- चिन्ह व् संख्यात्मक सूचना को
Q5. नीचे दी गयी कूटो में से सही उत्तर का चयन करे?
- 1 और 2
- 2 और 3
- 1,2 और 4
- ये सभी
CCC कोर्स क्यों और कैसे करे ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है, अगर आपको कोई इससे RELATED कोई प्रॉब्लम आती है तो हमसे पूछ सकते है। हमारी एक्सपर्ट टीम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देगी |