Chhattisgarh Samanya Gyan 2018 प्रश्न-उत्तर एवं “छत्तीसगढ़ इतिहास”

4

Chhattisgarh Samanya Gyan 2018 : Dears Students, हमें कुछ Comment में Chhattisgarh Samanya Gyan Notes Update करने के लिए कहा गया था | तो आज हम आप सभी के लिए “Chhattisgarh Samanya Gyan 2018 प्रश्न-उत्तर” लेख के माध्यम से अथवा PDF के माध्यम से लेकर आये है |

ध्यान दे : Students निचे दिए गए प्रश्न-उत्तर को ध्यान से पढ़े | हमने Chhattisgarh Question Answer PDF Format में भी उपलब्ध करा दिया है | अथवा हमने छत्तीसगढ़ इतिहास की भी जानकारी नीचे लेख के माध्यम से निचे बताया गया है, आप सभी प्रतियोगी Students अच्छे से पढ़े |

Chhattisgarh Samanya Gyan 2018

Online Test जरुर दें : 

Chhattisgarh Samanya Gyan 2018

  1. छत्तीसगढ़ का स्‍थापना दिवस – 1 नवंबर 2000
  2. छत्तीसगढ़ की राजधानी – रायपुर 
  3. छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा – छत्‍तीसगढी, हिन्‍दी 
  4. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री – श्री अजीत जोगी जी
  5. छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्‍यमंत्री – श्री रमन सिंह जी
  6. छत्तीसगढ़ के पहले राज्‍पाल – श्री दिनेश नंदन सहाय जी
  7. छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्‍यपाल – श्री बलराम जी दास टंडन जी
  8. छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु – जंगली भैंस
  9. छत्तीसगढ़ का राजकीय पेड – साल
  10. छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी – पहाडी मैना
  11. छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल – 135194 वर्ग किलोमीटर
  12. छत्तीसगढ़ का सबसे बडा नगर – रायपुर
  13. छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्‍य – गौडी, करमा, झूमर, डागला, पाली, टपाली आदि
  14. छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदीयॉ – महानदी, गोदावरी, नर्मदा, रिहंद, इंद्रावती
  15. छत्तीसगढ़ की सीमाऐं – मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, आंध्रप्रदेश
  16. छत्तीसगढ़ का प्रमुख कृषि उत्‍पादन – चावल, दालें, गेहूॅ, मूॅंगफली, मक्‍का, सागौन आदि
  17. छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटक स्‍थल – नवागढ़, सेतगंगा, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान, कैलाश गुफा, मल्हार, भोरमदेव मंदिर आदि
  18. छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्योग – इंजीनियरिंग कारखाने, इस्‍पात फाउंड्री, कृषि व वन आधारित लधु उदयोग आदि
  19. छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्‍या – 27
  20. छत्तीसगढ़ में लोक सभा की सीटें – 11
  21. छत्तीसगढ़ में राज्‍यसभा की सीटें – 5
  22. प्राचीन काल में कौन सा राज्य दर्शन कौशल के नाम से प्रसिद्ध था – छत्तीसगढ़
  23. छत्तीसगढ़ राज्य में प्राचीन समय में राज्य करने वाले कलचुरी वंश के शासकों की कुलदेवी है – महामाया
  24. छत्तीसगढ़ को किस फसल के कटोर के नाम से जाना जाता है – धान
  25. छत्तीसगढ़ में राजीम कितनी नदियों के संगम पर बसा है – तीन
  26. चंदैनी गोदा निम्न में से किसकी पुत्री थी – रामचंद्र देशमुख
  27. छत्तीसगढ़ में सिंचाई की सबसे बड़ी परियोजना – महानदी परियोजना
  28. इंद्रावती नदी का प्राचीन नाम – मंदाकिनी
  29. छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ को दो भागों में कौन सी नदी विभाजित करती है – शिवनाथ नदी
  30. छत्तीसगढ़ के अंतिम मराठा सूबेदार थे – यादवराव दिवाकर

CG Gk in Hindi PDF Download




इसे भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ का इतिहास

छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था यह भारत का 26वां राज्य भारत में 2 क्षेत्र ऐसे हैं जिनका नाम विशेष कारणों से बदला गया | एक तो मगध जो बौद्ध “विहारों”की अधिकता के कारण ‘बिहार’ बन गया और दूसरा “दक्षिण कौशल” जो छत्तीसगढ़ को अपने से समाहित रखने के कारण “छत्तीसगढ़” बन गया किंतु यह दोनों ही क्षेत्र अत्यंत प्राचीन काल से ही भारत में गौरव वितरित करते हैं | छत्तीसगढ़ तो वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केंद्र रहा है| यहां के प्राचीन मंदिर तथा उनके भद्र वेश इंगित करते हैं कि यहां पर विशेष शिव शक्ति पौधे, संस्कृतियों का विविध काल में प्रभाव रहा है|

Must Also Read : 

Note : अगर आप सभी Students को “Chhattisgarh Samanya Gyan 2018” से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिये तो आप हमें Comment कर सकते है | हमारी Expert टीम आपके प्रश्नों का जरुर उत्तर देगी |

5/5 - (3 votes)
4 Comments
  1. Shivam Kumar says

    Nice work sir your pdf is very important thank you very much

  2. Chandrahas sahu says

    Sir cgpsc ki taiyari kaise kare.

  3. Deepa says

    Last answer is wrong and the right answer is yadav rao diwakar

    1. Sarkari Job Help says

      okay, I will edit it..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!