DELED क्या है? DELED Eligibility Criteria | After DELED Career Option in Hindi

Nios Deled Admission Details in Hindi

0

What is DELED ? DELED Eligibility Criteria in Hindi ; डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या डी.एल. ईडी (D.EL.Ed) एक ऐसा कोर्स है जो उन लोगों के लिए होता है जो लोग प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनना चाहते हैं. इस कोर्स को कोई भी उम्मीदवार रेगुलर या फिर डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से भी कर सकता है.

D.E.Ed कोर्स में उम्मीदवारों को बाल विकास, शिक्षण विधियों और समग्र बाल विकास में शिक्षकों की भूमिका जैसे विषयों के बारे में पढाया जाता है. DELED एक 2 साल का कोर्स है जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है. इसके अलावा बहुत से कॉलेज में हर साल के अंत में एक इंटर्नशिप भी शामिल होती है.

जिन भी छात्रों ने अपनी 10 + 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है या 50% के कुल स्कोर के साथ कोई अन्य समकक्ष परीक्षा पास की है वे लोग D.EL.Ed के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप DELED में एडमिशन, पात्रता और करियर आप्शन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें. यहाँ हम डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Nios Deled Admission Details in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं.

डी.एल.एड की पात्रता (DELED Eligibility Criteria ) :-

DELED क्या है? DELED Eligibility Criteria | After DELED Career Option in Hindi

  • आपको बता दें कि हर कॉलेज और संस्थान में डी.एल.एड के लिए अलग-अलग मापदंड हैं. कुछ कॉलेज कक्षा छात्रों को 12 अंकों के आधार पर सीधे छात्रों ही ले लिया जाता है जबकि अन्य कुछ छात्रों में DELED entrance exams 2020 आयोजित किये जाते हैं. बता दें कि सभी कॉलेज में एडमिशन ले लिए पालन करने वाली मूल आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं.
  • अगर आप डी.एल.एड में एडमिशन लेना चाहते हैं या आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 की परीक्षा पास की होनी चाहिए.
  • DELED Course में प्रवेश के समय 10 + 2 भौतिकी, रसायन और गणित से करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में छात्रों ने कम से कम 50% अंक प्राप्त किये होने चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के छात्रों के अपने अपने आरक्षण प्रमाणपत्र भी वेरीफाई करवाने होंगे.
  • कुछ संस्थान सामान्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देते हैं और जो भी लोग इन परीक्षा में अच्छे अंक के साथ पास हो जाते हैं वे लोग DELED में प्रवेश ले सकते हैं.
  • जिन उम्मीदवारों ने साइंस स्ट्रीम से 12th पास कर ली है उन्होंने 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये होने चाहिए.
  • इसे पढ़िए : CA एग्जाम की तैयारी कैसे करें- Top 10 Tips to Crack CA Exam 2020

D.El.Ed. में प्रवेश की प्रक्रिया (DELED Admission Process)

देश के ज्यादातर कॉलेज में D.El.Ed. के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Tests) द्वारा प्रवेश दिया जाता है. हालाँकि यह प्रक्रिया विभिन्न संस्थानों के लिए भिन्न हो सकती है. आपको बता दें कि कई कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया राज्य सरकारों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं पर भी निर्भर करती है. कुछ कॉलेज में छात्रों की कक्षा 12 के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. जो भी छात्र ऐसे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उन लोगों को 12th की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे. हर राज्य की अपनी परीक्षाओं के हिसाब से अपनी पात्रता मानदंड हैं.

  • जो छात्र D.El.Ed में एडमिशन लेना चाहते हैं वे लोग NIOS को भी सेलेक्ट कर सकते हैं जो कि पूरे देश के छात्रों के लिए एक ओपन विद्यालय है.
  • इसकी प्रवेश परीक्षामें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से 10 + 2 स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • इसमें हर विषय के लिए अलग-अलग कट-ऑफ घोषित किया जाता है. इस परीक्षा में छात्र को हर विषय को क्लियर करने की आवश्यकता है.
  • परीक्षा के बारे योग्य उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
  • अंतिम प्रवेश प्रक्रिया और फीस जमा करने के बाद छात्र को शैक्षणिक वर्ष के लिए कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  • इसे पढ़िए : CA Syllabus 2020 |Eligibility Criteria| & Selection Process in Hindi

D.El.Ed. Entrance Exams Preparations Tips

  • जो भी उम्मीदवार डी.एल.एड. में प्रवेश लेना चाहते हैं उन लोगों को अपने राज्य में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम पर ध्यान देना चाहिए.
  • डी.एल.एड. (DELED) शिक्षा से सम्बंधित एक कोर्स है जिसकी तैयारी के लिए सभी सम्बंधित विषयों को पढना जरुरी है.
  • परीक्षा की तैयारी करते समय टाइम टेबल बनाना बेहद जरुरी है. क्योंकि इस परीक्षा का सिलेबस काफी ज्यादा इसलिए आपको सभी विषयों की अच्छी तरह से तैयारी करना होगा.
  • डी.एल.एड. (DELED Entrance Exam ki Taiyari) एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए अच्छी पुस्तकों को चुनना जरुरी है. क्योंकि अच्छी पुस्तकें मार्गदर्शिका साबित होती है. हमेशा ऐसी पुस्तकों चुकें जिनमे किसी भी विषय को अच्छे और स्पष्ट तरीके से समझाया गया है.
  • इसे पढ़िए : UPTET 2020 Syllabus and Exam Pattern 2020 |UPTET Eligibility Criteria 2020

After DELED Career Option :-

डी.एल.एड की पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास अपना डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद दो विकल्प होते हैं. पहला प्राथमिक निजी स्कूलों में जॉब करना या फिर उच्च शिक्षा डिप्लोमा करने के लिए आगे की पढ़ाई जारी रखना. क्योंकि उच्च शिक्षा हासिल करना आपको एक अच्छे उच्च भुगतान वाले प्राइवेट या सरकारी स्कूल में एडमिशन दिलवा सकता है.

After DELED Promotion :-

D.El.Ed. के बाद बैचलर की डिग्री करना आपके डिप्लोमा की वैल्यू को और भी ज्यादा बढ़ा देगा. उच्च डिग्री के बिना छात्र प्राथमिक स्कूलों में ही नौकरी कर सकते हैं. उन्हें उच्च माध्यमिक स्कूलों शिक्षक के तौर पर काम करने का मौका नहीं मिलेगा.

Note : हम आशा करते है की आप सभी विद्यार्थियों को DELED क्या है? DELED Eligibility Criteria | After DELED Career Option के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी | अगर DELED Exam से Related किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें comment करके पूछ सकते है |
5/5 - (2 votes)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!