आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय कैसे चुने (सम्पूर्ण जानकारी) हिंदी में !!

0

How to Choose Optional Subject In IAS Exam (आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय कैसे चुने) :- Hello अगर आप Student है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत Useful होने वाली है क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय कैसे चुने  इसके बारे detail में  बताने जा रहे है जो आपके Exam के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाले है. So अगर आप आईएएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे है और उसमे सफल होना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यानपूर्वक अवश्य अच्छे से पढ़े :-

जैसा की आप सभी जानते है की केंद्रीय लोक सेवा आयोग हर साल देश में आईएएस की परीक्षा करवाता है और आईएएस के मेंस एग्जाम में आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट्स को चुनना होता है इसीलिए ये विषय बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि अगर आप सही विषय को चुन लेते हो तो आपको परीक्षा में अच्छे अंक मिलते है जो आईएएस की अंको मेरिट में जुड़ते है | आज हम आपको इसी के बारे में बतायेगे की कैसे आप एक सही विषय को चुन सकते है –

Read Also :-

आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय की क्या भूमिका है :-

आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय कैसे चुने (सम्पूर्ण जानकारी) हिंदी में !!

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल सिविल सेवा के लिए परीक्षा का आयोजन करता है और आईएएस की परीक्षा का मेंस एग्जाम में एक वैकल्पिक विषय होता है जो आपको मर्ज़ी से चुनना पड़ता है | अगर आप आईएएस की परीक्षा देना चाहते है या अपने प्री एग्जाम को पास कर लिए है तो मेंस एग्जाम में आपको सबसे ज्यादा परेशानी वैकल्पिक बिषय को चुनने में होती है| वैकल्पिक विषय के लिए आपकी परीक्षा के 500 अंक निर्धारित होते है और आईएएस के पेपर का कुल पूर्णांक 2025 अंको का होता है तो इसके हिसाब से वैकल्पिक विषय परीक्षा के कुल अंको में 25 फीसदी हिस्सेदारी रखता है |

How to Choose Optional Subject In IAS Exam :-

आवेदक की शैक्षिक प्रष्ठभूमि :-

  • आवेदक की शैक्षिक प्रष्ठभूमि वैकल्पिक विषय को चुनने में बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि आवेदक को इस विषय के बारे में पहले से ही जानकारी होती है और उस विषय के सभी छोटे टॉपिक्स की भी जानकारी होती है | क्युकि आवेदक को पहले ही उस विषय के बारे में जनता होता है, ऐसी स्थिति में आवेदक कम से कम समय में उस विषय की तैयारी कर सकता है और ऐसे विषय को आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय चुनने का बहुत फायदा होता है |

 आवेदक की रूचि के आधार पर

  • आवेदक के सही वैकल्पिक विषय को चुनने का अगला तरीका है की आप अपनी रूचि के आधार पर वैकल्पिक विषय का चुनाव कर सकते है | जैसे सामान्यता लोगो की रूचि गणित, सामान्य विज्ञान, मनोविज्ञान, साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन आदि जैसे विषयों में अपनी रूचि रखते हैं। आवेदक अपने पसंदीदा विषय को चुन कर कम समय में अपने वैकल्पिक विषय की तैयारी कर सकते हैं।

 सबसे अधिक स्कोरिंग सब्जेक्ट्स

अधिकांश उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में अंकों के आवंटन में ‘स्केलिंग’ की भूमिका से अज्ञात हैं। जबकि उम्मीदवारों को उन वैकल्पिक विषयों का चयन करने की सलाह दी जाती है जिनके साथ हाल के वर्षों में उम्मीदवारों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है सिविल सेवा परीक्षा 2013 और 2014 के लिए आवेदको द्वारा चुने गये वैकल्पिक विषयों में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट निचे दी गयी है है जिसमे कम से कम 200 आईएएस अभ्यर्थियों ने आईएएस की मुख्य परीक्षा दी थी |  इसी प्रकार हम आपको ये भी बतायेगे की किस विषय से कितने उम्मीदवारों ने IAS की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है |

नोट : – तो दोस्तों अगर आप वैकल्पिक विषय को चुनते है तो आपको ध्यान रखना होगा की किस विषय में आपकी रुचि काफी अधिक है, आप उस विषय को आईएएस की मुख्या परीक्षा के लिए चुन सकते हैं | आपको वैकल्पिक विषय को चुनने का अंतिम निर्णय लेने से पहले उस विषय से जुड़े हुई सभी चीजों को जैसे सिलेबस, टॉपिक्स आदि के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए और अच्छी कोचिंग के बारे में भी पता कर लेना चाहिए।

अवश्य पढ़े :-

आईएएस की परीक्षा में मिलने वाले वैकल्पिक विषय (best optional subject for ias in hindi medium)  :-

दोस्तों वैसे तो आईएएस की परीक्षा में बहुत से सब्जेक्ट्स होते है लेकिन कुछ मुख्य विषय नीचे दिए गये है | जो आपके exam की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते है. कहने का मतलब  नीचे दिए गए subject के अनुसार अपने Exam की तैयारी और Choose Optional Subjects In IAS Exam करके खुद को successes बना सकते है. तो चलिए जानते है –

List of optional subjects in UPSC/IAS Exam

  • Agriculture
  • Animal Husbandry and Veterinary Science
  • Anthropology
  • Botany
  • Chemistry
  • Civil Engineering
  • Commerce & Accountancy
  • Economics
  • Electrical Engineering
  • Geography
  • Geology
  • History
  • Law
  • Management
  • Mathematics
  • Mechanical Engineering
  • Medical Science
  • Philosophy
  • Physics
  • Political Science & International Relations
  • Psychology
  • Public Administration
  • Sociology
  • Statistics
  • Zoology

तो दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमे हमने आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय कैसे चुने (How to Choose Optional Subjects In IAS Exam ) इसके बारे में डिटेल में जाना। I Hope की आपको आज के इस आर्टिकल में आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय कैसे चुने इसके बारे में दी जानकारी Useful रही होगी।

इसे पढ़े :-

दोस्तों अगर आपको आज के इस आर्टिकल में आईएएस की परीक्षा में वैकल्पिक बिषय कैसे चुने  पोस्ट Useful रही हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करे। इसके साथ ही अगर आपको किसी भी एग्जाम से जुडी कोई भी Information चाहिए तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है-.

3/5 - (2 votes)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!