How To Manage Time In Competitive Exam in Hindi

0

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का प्रबंधन बहुत ही जरुरी है | बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों पर आधारित परीक्षा में समय प्रबंधन अहम होता है | बहुत से अभ्यर्थियों ने हमें comment किया था की समय के अभाव में मेरा साधारण -से-साधारण प्रश्न छुट गया | परीक्षा के दौरान समय को कैसे मैनेज करें इत्यादी |इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख में हम आपको बताएगे ‘How To Manage Time In Competitive Exam ‘ के माध्यम से परीक्षा के दौरान समय को कैसे बचाएं का विस्तृत जानकारी दी गई है | जिसे आप सभी निचे दिए लेख के माध्यम से विस्तार से पढ़े.

इसे जरुर पढ़ें :

How To Manage Time In Competitive Exam



How To Manage Time In Competitive Exam

  • प्रतियोगी परीक्षाओं में टाइम मैनेज करना बहुत ही आवश्यक है | How To Manage Time In Competitive Exam ?
  • परीक्षा के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि समय के अभाव में साधारण-से-साधारण प्रश्न छुट जाता है क्योंकि उस प्रश्न को हम देख ही नहीं पाते है और समय समाप्त हो जाता है |
  • आप किसी भी प्रश्न में उलझे नहीं, यदि प्रश्न नहीं आ रहा है तो बिना समय गवाएं उसे छोड़कर अगला प्रश्न देखें |
  • सबसे पहले साधारण प्रश्न को हल करते हुए अंतिम प्रश्न तक पहुंचे |
  • जो प्रश्न थोड़ा सा कठिन है और हल करने में समय अधिक लगेगा, उसे Next & Review पर click करके आगे बढ़ते हुए साधारण प्रश्नों को हल करें |
  • इसके बाद जो प्रश्न आप Review के लिए Tick किये है उसे हल करें | इस तरह आप अधिक-से-अधिक प्रश्न हल कर सकते है |



Online टेस्ट जरुर दें :

Time Manage करने के लिए क्या करें 

  • इन दिनों अधिकतर परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही है, इसलिए ऑनलाइन टेस्ट देना बहुत जरुरी है | प्रतिदिन कम-से-कम एक ऑनलाइन टेस्ट जरुर दें | इससे आपका speed और Accuracy दोनों में सुधार होगा |
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा की तैयारी के दौरान से ही गति बनाकर रखें, क्योंकि 60 मिनट में 75 से 100 प्रश्नों का उत्तर देना होता है |
  • समय प्रबंधन और गति हेतु सबसे अच्छा तरीका है कि पहले बिना समय देखें प्रश्नों को हल करें, फिर अभ्यास होने के बाद समय-सीमा के अन्दर प्रश्नों को हल करें |

जरुर पढ़ें :

Dissimilar : www.sarkarijobhelp.com केवल Education Purpose यानि शिक्षा के छेत्र के लिए बनाई गई Website है, और इस पर उप्लाब्थ पुस्तक/Study Materials/Notes/PDF/Books के मालिक हम नहीं है, न ही बनाया गया है, और न ही Scan किया गया है| हम शिर्फ़ Internet पर पहले से उप्लाब्थ Link और Study Materials को प्रदान करते है, यदि किसी भी तरह से हम कानून का उल्घंधन करते है, या फिर कोई भी समस्या हो, तो कृपया हमें Mail करे [email protected]



5/5 - (1 vote)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!