How To Preparation IAS Exam Full Guide In Hindi ; आईएएस क्या है? आईएएस की तैयारी कैसे करे

0

How To Preparation IAS Exam ; आज लगभग 12th पास करने वाले हर स्टूडेंट के मन मे होता है की वो आईएस की तैयारी करे । क्योंकि यह एक वो परीक्षा जिसको उत्तीर्ण करने के बाद आप आईएएस ऑफिसर बनते है। आईएएस देश के सर्वश्रेष्ठ नौकरी में से होती है इसलिए आज ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट इस नौकरी को पाना चाहता है, और उसके लिए काफी मेहनत करते है। लेकिन अक्सर देखा है जाता है कि स्टूडेंट को आईएएस जैसी कठिन परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि स्टूडेंट जो आईएएस कैसे करे, इसके लिए क्या योग्यता होती है, या फिर सिलेबस आदि के बारे में अधिक जानकारी नही होती है।

जिस कारण वह इस परीक्षा में सफलता हासिल करने में नाकाम हो जाते है। लेकिन अब स्टूडेंट को इसलिए बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नही है। क्योकि आज हम अपने इस लेख में आईएएस कैसे , आईएएस के लिए योग्यता, सिलेबस जैसी सभी जानकारी को लेकर आये है। जो आपके आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत Useful होने वाली है। So Friends अपनी आईएएस की तैयारी को बेहतर तरीके से करने के लिए इस आर्टिकल को Last तक Read करें –

इसे पढ़े :-

आईएएस क्या है (What Is IAS Exam In Hindi)

आईएएस एक प्रशासनिक अधिकारी होता है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यो में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में टॉप रैंक से पास करने वाले वो उम्मीदवार जो सरकारी नियमों और कानून को अपनी सेवा के क्षेत्र में लागू करने में सरकार की मदद करते है ।आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 24 तरह की परीक्षायें आयोजित की जाती है जो भी उम्मीदवार सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (UPSC द्वारा आयोजित ) परीक्षाओं में से 1000 स्टूडेंट जो टॉप रैंक हासिल करते है उन्हें आईएस का पद दिया जाता है ।

How To Preparation IAS Exam Full Guide In Hindi
आईएएस क्या है? आईएएस की तैयारी कैसे करे

आईएएस की तैयारी कैसे करे (How To Preparation For IAS Exam)

How To Preparation IAS Exam in Hindi ; स्टूडेंड ये तो हम सभी जानते है कि आज किसी भी काम को करने के लिए एक अच्छे मार्गदर्शन की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। फिर चाहे वह कोई बिज़नेस प्लान हो या फिर किसी छात्र के लिए परीक्षा की तैयारी हो। और स्टूडेंट के लिए तो किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए एक अच्छे मार्गदर्शन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। बस इसी बात को ध्यान में रखकर आज का आर्टिकल हमने उन स्टूडेंट के लिए तैयार किया है जो देश की सेवा करने के लिए आईएएस की तैयारी कर रहे है और आईएएस अधिकारी बनाना चाहते है। यहां आपको आईएएस की तैयारी कैसे करे, आईएएस सिलेबस, परीक्षा, योग्यता जैसी सभी इंफॉर्मशन शेयर की गई है।

आईएएस की परीक्षा UPSC द्वारा कराई जाती है और इसमें चयन होने के लिए तीन स्टेप्स होती है पहली स्टेप प्री एग्जाम, दूसरा स्टेप मेन एग्जाम और तीसरा स्टेप इंटरव्यू होता है । इन तीनों स्टेप्स से सफल होने के बाद आईएस बनते है । UPSC द्वारा साल में आयोजित की गयी 24 तरह की परीक्षाओ में से चुने गये 1000 उम्मीदवारों को आईएस के पद के लिए चयन किया जाता है।

हर साल आईएस के लिए लगभग 10 लाख फॉर्म भरे जाते है और प्री एग्जाम के लिए लगभग 5 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देते है आईएस की परीक्षा दुनिया में सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा कॉम्पटीशन है ।

आईएस के लिए शिक्षित योग्यता :-

आईएएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट होना अनिवार्य है अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के अंतिम बर्ष में है तब भी आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते है । लेकिन मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको आवेदन पत्र के साथ डिग्री देनी आवश्यक होगी ।

इसे पढ़े :-

आईएस के लिए निर्धारित आयु :-

आईएएस की परीक्षा में बैठने के लिए या आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 बर्ष होनी चाहिए । लेकिन आरक्षण की बजह से कुछ वर्गों में छूट भी दी जाती है जैसे ।

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए तय उम्र सीमा – 32 वर्ष ।
  • पिछड़ा वर्ग वर्ग के उम्मीदवार के लिए तय उम्र सीमा – 35 वर्ष (3 वर्ष की छूट) ।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए तय उम्र सीमा – 37 वर्ष (5 वर्ष की छूट) ।
  • विकलांग उम्मीदवार के लिए तय उम्र सीमा – 42 वर्ष (10 वर्ष की छूट) ।

आईएस की परीक्षा में कितनी बार दे सकते है :-

अगर आप आईएएस की परीक्षा देना चाहते है तो इसका भी एक सीमित नंबर है की आप कितनी बार एग्जाम में बैठ सकते है, अगर आप उतनी बार में परीक्षा पास नही कर पाते है तो आप उसके बाद परीक्षा में नही बैठ सकते है। परीक्षा में बैठने का नंबर सभी वर्गों में आरक्षण की वजह से अलग अलग है जो की नीचे दिया गया है-

  • सामान्य वर्ग का उम्मीदवार : 6 बार।
  • पिछड़ा वर्ग वर्ग का उम्मीदवार : 9 बार।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का उम्मीदवार : कोई सीमा नही.

आईएएस में होने वाले पेपर (IAS Exam  Syllabus in Hindi)

आप आईएएस की परीक्षा में शामिल होना चाहते है और उसको क्वालीफाई करना चाहते है । तो इसके लिए आपको तीन चरणों की परीक्षाओं से गुजरना होगा। तभी आप एक आईएएस अधिकारी बन सकते है। चलिये इसके बारे में भी थोड़ा डिटेल में जान लेते है ।

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam )

प्रारंभिक परीक्षा के एक दिन में 2 पेपर होते है दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आते है दोनों पेपर का पूर्णाक 200 -200 नंबर का होता है और 2-2 घंटे का टाइम दिया जाता है और ये परीक्षा स्टूडेंट्स की संख्या को कम करने और उनको फ़िल्टर करने के लिए आयोजित की जाती है और इस परीक्षा में प्राप्त अंकों की कटऑफ मैरिट लागई जाती है जिस मैरिट से अगली परीक्षा के उम्मीदवारों का चयन किया जाता है ।

आईएस की प्रारंभिक परीक्षा के पहले पेपर का सिलेबस

आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा में 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है जिन्हें करने के लिए आपको 2 घंटे का निर्धारित समय दिया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस कुछ इस तरह से है-

आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर का सिलेबस

प्रारंभिक परीक्षा के सेकंड पेपर में 200 नंबर के Aptitude Test में Multiple Choice ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है। इनके लिए भी निर्धारित 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  • Logical reasoning
  • General Mental ability
  • Analytical ability
  • Problem Solving & Decision Making ability
  • Interpersonal Skills
  • Communication Skill
  • Comprehension
  • Data Interpretation

2. मुख्य एग्जाम (Main Exam)

ये पेपर उम्मीदवार द्वारा चुने हुए एक विशेष पेपर का का होता है जिसमे उसके उस विषय की नॉलेज को टेस्ट करने के लिए कराया जाता है की वो उस बिषय में कितना एक्सपर्ट है । ये पेपर का उद्देश्य उम्मीदवार की क्षमता का आकलन करना और उसकी मानसिक छमता को जाचना होता है ।

आईएएस की मुख्य परीक्षा के पहले पेपर का सिलेबस

उम्मीदवार को अपनी मर्ज़ी के अनुसार अपनी पसंद के किसी एक टॉपिक पर निबंध लिखना होता है।

जरुर पढ़े :-

आईएएस की मुख्य परीक्षा के दूसरे पेपर का सिलेबस

आईएएस की मुख्य परीक्षा के तीसरे पेपर का सिलेबस

  • भारत का संविधान
  • सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएँ
  • सरकार में विभाग और संरचना
  • दुनिया का संवैधानिक विश्लेषण
  • संसद और विधानसभाएं
  • राष्ट्र और समाधान के प्रमुख मुद्दे

आईएएस की मुख्य परीक्षा के चौथे पेपर का सिलेबस

  • Economics Development
  • Management Security
  • Technology
  • Environment
  • Disaster & Bio Diversity

आईएएस की मुख्य परीक्षा के पांचवें पेपर का सिलेबस

  • Aptitude
  • Integrity
  • Ethics

आईएएस की मुख्य परीक्षा के छठे पेपर का सिलेबस

  • ऑप्शनल विषय 1 :- इसे पेपर आप्शनल सब्जेक्ट का होता है जिसे उम्मीदवार द्वारा सेलेक्ट किया गया होता है ।
  • आईएस की मुख्य परीक्षा के सातवाँ पेपर का सिलेबस
  • ऑप्शनल विषय 2 :– इसे पेपर आप्शनल सब्जेक्ट का होता है जिसे उम्मीदवार द्वारा सेलेक्ट किया गया होता है ।

3. इंटरव्यू (साक्षात्कार ) :-

आईएएस का इंटरव्यू दुनिया में सबसे कठिन इंटरव्यू होता है इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से विभिन्न विषयों पर और पर्सनालिटी टेस्ट होते है सामान्य रूचि के आधार पर भी सवाल किये जाते है।

Final Word

तो दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमे हमने आईएएस की तैयारी कैसे करे (How to Preparation for IAS Exam in Hindi) इसके बारे में डिटेल में जाना। I Hope की आपको आज के इस आर्टिकल में आईएएस की तैयारी कैसे करे इसके बारे में दी जानकारी Useful रही होगी।

दोस्तों अगर आपको आज के इस आर्टिकल में आईएएस की तैयारी कैसे करे पोस्ट Usefull रही हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

3.2/5 - (4 votes)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!