IBPS Clerk Exam Pattern 2018 in hindi
बैंक की परीक्षा की तैयारी/परीक्षा में बैठने से पहले IBPS Clerk Exam Pattern 2018 जान लेना बहुत ही महत्वपूर्ण है |आप जबतक IBPS Clerk Syllabus 2018 को नहीं जानेंगे तो बैंक में नौकरी प्राप्त करना बहुत ही कठिन होगी | प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी IBPS द्वारा 7,275 पदों के लिए क्लर्क भर्ती 2018 निकाली गई है | जिसका एप्लीकेशन फॉर्म 18 सितम्बर से भरा जायेगा और फॉर्म सबमिट करने का अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गई है | IBPS Clerk Pre Exam 26 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2018 के मध्य होगी, जिसके लिए Admit Card नवम्बर में जारी कर दी जाएगी | Official Website & IBPS Clerk Notification 2018
इसे भी जानें :
- SSC GD Constable Syllabus 2018 in Hindi
- Important Topics Cover in SSC CGL Exam
- UPSSSC VDO Exam Pattern 2018 in Hindi
IBPS Clerk Exam Pattern 2018
किसी भी परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए हमें उस परीक्षा में किस टाइप के प्रश्न पूछे जाते है ? परीक्षा का सिलेबस क्या है ? इत्यादि की जानकारी प्राप्त हो तभी उस परीक्षा को क्वालीफाई किया जा सकता है | यदि आपको सरकारी बैंको में नौकरी करनी है तो IBPS Clerk Exam Pattern and Syllabus 2018 के अनुसार ही तैयारी करनी होगी तभी सफलता प्राप्त हो सकता है | IBPS Clerk के लिए जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ तथा अंग्रेजी विषय को अच्छे से तैयार करनी होगी |
IBPS Clerk Exam Pattern 2018 : Preliminary
IBPS Clerk Prelims ऑनलाइन कंप्यूटर पर टेस्ट होता है जिसमें 100 प्रश्न रीजनिंग, गणित तथा अंग्रेजी से पूछे जाते है | यह परीक्षा अंग्रेजी या हिन्दी दोनों में से किसी एक भाषा में दे सकते है |
Subject | No. Of Questions & (Marks) | Time Allotted For Each Subject |
English | 30 (30 Marks) | 20 Minute |
Numerical Ability | 35 (35 Marks) | 20 Minute |
Reasoning Ability | 35 (35 Marks) | 20 Minute |
Total | 100 (100 Marks) | 60 Minute |
Important Points For IBPS Clerk Prelims Exam :
- इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है |
- Preliminary Exam में रीजनिंग, मैथ तथा अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जायेंगे |
- इसके लिए 60 मिनट समय निर्धारित की गई है |
- Preliminary Exam में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है | यानि गलत उत्तर पर .25 अंक काट लिए जायेंगे |
- यह केवल क्वालीफाई नेचर का है | इसमें प्राप्त की हुई अंक को फाइनल मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है |
- prelims exam में सभी सब्जेक्ट में क्वालीफाई करना होगा तभी IBPS Clerk Mains Exam में बैठने का मौका मिलेगा |
इसे भी जानने की प्रयास करें :
- UPSC Exam Pattern | UPSC Syllabus 2018 की जानकारी
- SSC CHSL Exam 2018 ki taiyari kaise kare
- UPSC | PCS Ke Liye Optional Subject Kaise Choose kare
IBPS Clerk Main Exam pattern
IBPS Clerk Prelims Exam में क्वालीफाई होने के बाद टेस्ट में बैठने का मौका मिलता है | इसी के आधार पर मेरिट बनाई जाती है | इसमें अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है | नीचे ibps Clerk main Exam pattern दी गई है –
Subject | No. Of Questions & (Marks) | Time Allotted For Each Subject |
English | 40 (40 Marks) | 35 Minute |
Numerical Ability | 50 (50 Marks) | 45 Minute |
Reasoning Ability & Computer Aptitude | 50 (60 Marks) | 45 Minute |
General Awareness | 50 (50 Marks) | 45 Minute |
Total | 190 (200 Marks) | 160 Minute |
Important Points For IBPS Main Clerk Exam
- इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 190 प्रश्न पूछे जाते है |
- क्लर्क मेन एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है | प्रत्येक गलत उत्तर पर सही उत्तर का .25 अंक (1/4) काट लिए जायेंगे |
- इसी के आधार पर फाइनल मेरिट बनाई जाएगी |
इसे एकबार जरुर देखें :
- RRB Loco Pilot Second Stage Exam Syllabus 2018
- Technician Second Stage CBT Exam Pattern Details 2018
IBPS Qualify करने के बाद कौन-सी बैंको में नौकरी मिलेगी :
- Allahabad Bank
- Canara Bank
- Indian Overseas Bank
- UCO Bank
- Andhra Bank
- Central Bank of India
- Oriental Bank of Commerce
- Union Bank of India
- Bank of Baroda
- Corporation Bank
- Punjab National Bank
- United Bank of India
- Bank of India
- Dena Bank
- Punjab & Sind Bank
- Vijaya Bank
- Bank of Maharashtra
- Indian Bank
- Syndicate Bank etc.
Important Related Post :
- HSSC Group D Previous Paper PDF Download
- IBPS RRB Study Material PDF Download In Hindi
- CCC Previous Year Question Paper PDF Download
- Computer General Knowledge 2018 Hindi PDF Download
- Quicker Tricks Math Book PDF Download
- RRB RS Agarwal Reasoning Book PDF Download
- English Grammar Handwriting Notes in Hindi PDF
- Speedy Puraskar Award Current Affairs 2018 in Hindi
- Raj Holkar Samsamyik Current Affairs Notes