ITI Kya Hai | ITI Ki Sampurn Jankari Hindi me
ITI Kya Hai, Full Form Of ITI, ITI Kaun Si Trade se Kare, ITI Best College in Bihar, Uttar Pradesh, Madhy Pradesh etc. ITI Bad Job opportunity की सम्पूर्ण जानकारी ‘ITI Kya Hai’ लेख के माध्यम से उपलब्ध किया है |
About ITI in Hindi :-
सबसे पहले हमें ITI के बारे में पता होना चाहिए की ITI kya hai, ITI क्यों करें और आईटीआई करने के क्या है फायदे? इन सभी टॉपिक पर विस्तार से www.Sarkarijobhelp.com टीम द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई है | Full form Of ITI ‘Industrial Training Institutes’ यानि हिन्दी में ‘ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ‘ कहते है |
इसे पढे :-
- Kis Trade se Polytechnic kare
- UP Polytechnic Counselling Kaise Kare | JEECUP Counselling 2019
- Bihar Polytechnic Counselling Date 2019
- Polytechnic bad Job Opportunity in India
- IERT Entrance Exam Syllabus 2020 in Hindi
- Top 20 Polytechnic College in UP
- IERT Polytechnic Mathematics Study Materials Book Download
- IERT Allahabad Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare
आईटीआई क्या है (ITI Kya Hai) ?
आईटीआई कोर्स उन अभ्यर्थियों के लिए डिजाइन किया गया है जो बहुत जल्द नौकरी करना चाहते हैं ITI Full Form इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (Industrial Training Institute) होता है तथा हिंदी में आईटीआई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं |
ITI course Job Oriented Course है | यानि आईटीआई करने के बाद सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है | आईटीआई किए हुए अभ्यर्थी बेरोजगार होने से बच जाते है | आईटीआई कोर्स में कई तरह के ट्रेड होते हैं | जिसे अभ्यर्थी अपनी इच्छा के अनुसार चयन कर सकते है | अभ्यार्थी की रुचि जिस ट्रेड में हो उसी ट्रेड से आईटीआई करें तो उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा | इस कोर्स की अवधि ट्रेड के अनुसार निर्धारित की गई है | इसमें 3 माह से लेकर 2 वर्ष तक के कोर्स उपलब्ध है | आईटीआई कोर्स सरकारी संस्थान तथा प्राइवेट संस्थान से किया जा सकता है | बशर्ते वह संस्थान NCVT (एनसीवीटी) तथा SCVT (एससीवीटी) से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए |
नोट :- यदि आपको बहुत जल्द नौकरी करना है तो ITI Course जरूर कर ले क्योंकि आईटीआई बेस पर बड़ी संख्या में सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियां निकलती रहती हैं |
- जरूर पढे :- Medical Engineering Entrance Exam ki Jankari Hindi Me
- जरूर पढे :- Mudra Sfiti Kya hai Ki Jankari Hindi me
Eligibility Criteria of ITI :-
- आईटीआई कोर्स करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 8वी/10वी तथा 12वी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
- अभ्यर्थियों की आयु 14 से 40 के बीच होनी चाहिए|
- प्रत्येक ट्रेड का अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की गई है|
- ट्रेड की अवधि 3 माह से लेकर 2 वर्ष तक निर्धारित है|
ITI me Admission kaise le :-
आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान है | प्रत्येक राज्य में आईटीआई के सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है जो कि केवल आईटीआई कोर्स ही कराते हैं | राज्यों में सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए मार्च से मई तक आवेदन फार्म निकाला जाता है | तथा आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन ली जाती है | ITI Entrance Exam देने के बाद मेरिट के आधार पर ऐडमिशन दी जाती हैं | इस कोर्स के लिए बहुत से प्राइवेट कॉलेज हैं जिसमें आसानी से एडमिशन लिया जा सकता है |
Other Information Updated soon……
इसे पढे :-
- UP Polytechnic Entrance Exam JEECUP की तैयारी कैसे करे
- Subject wise Railway Group D की तैयारी कैसे करे !