Mark Cuban Motivational line in Hindi

2

Mark Cuban Motivational line – सबसे पहले हम आप सभी को बता दें कि, Mark Cuban kon hai? Mark Cuban (का जन्म 31-July-1958) में हुवा था, यह एक American businessman and investor थे.. और यह National Basketball Association (NBA)’s के डलास मैवरिक्स के मालिक हैं, यह co-owner of 2929 Entertainment and chairman of AXS TV.

Mark Cuban ने 2011 में, अपनी पुस्तक लिखी, जिसका नाम Mark Cuban ने रखा How to Win at the Sport of Business . जिसमें उन्होंने व्यवसाय और खेल में अपने अनुभवों का वर्णन किया था| Mark Cuban Motivational line निचे दिए गए लेख के माध्यम से पढ़े …..

और अधिक जानने के लिए Click करे

तो आज हम इस महान व्यक्ति के कुछ “अनमोल विचारों “को आप सभी को बताएंगे…

Mark Cuban Motivational line


Mark Cuban Motivational line in Hindi

1. हर असफलता मुझे सफलता की और करीब ले जाती है।

2. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार असफल हुए हैं, आपको तो सिर्फ एक बार ही सही साबित होना है।

3. ऐसे काम करो कि जैसे बाहर कोई आपसे सबकुछ छीनने के लिए 24 घंटे काम कर रहा हो।

4. डर को अपने रास्ते का रोड़ा मत बनने दो।

5. जब आपके पास 10,000 लोग ऐसे हैं , जो एक ही चीज पर कार्य करने का प्रयास कर रहे है, तो आपको 10,001 बनने की क्या जरूरत है?

6. मैं बड़े बड़े घरों की चारो ओर ड्राइविंग करते हुए देखा करता था, और आश्चर्य पड़ जाता था उन्होंने इसे कैसे पाया। मुझे सफल बिजनेसमैन की जीवनी पढ़ना बहुत अच्छा लगता था और मै आश्चर्य में पड़ जाता था कि उन्होंने कैसे इतने ऊंचे मुकाम पा लिया और तब आपको धीरे धीरे एहसास होने लगता है कि अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो मैं भी ऐसा कर सकता हूं।

7. मुझे Entrepreneurship बहुत बढ़िया लगती है क्योंकि यह वो चीज है जो देश की उन्नति में अहम किरदार निभाती है। मैं नए-नए रोजगार दे रहा हूं, मैं भविष्य की आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आधार खड़ा कर रहा हूं। जो हमें यह संदेश देता है कि American Dreams जिंदा और बढ़िया है।

8. इस वक्त आप जो कुछ भी अध्ययन कर रहे हो, यदि आप अपने बिजनेस की बारीकयो, बिजनेस नेटवर्कों आदि में तेजी नहीं लाते हो, तो आपका बिजनेस फेल हो जाएगा।

9. जो आप मीटिंग में कहते हो, आप उसे एक ईमेल में भेज सकते है। अगर मेरा कोई सवाल हुआ तो मैं ईमेल की जरिए आपको बता दूंगा।



10. जब आप कुछ पोस्ट करते हो, जब आप कुछ संदेश लिखते हो, जैसे ही आप enter या send key को दबाते हो वैसे ही आप उस पोस्ट या संदेश के मालिक नहीं रहे, जिसको भी आपने ये भेजा है, जहां भी आपने ये पोस्ट किया है। वो आपकी पोस्ट या टेक्स्ट के मालिक हो जाते हैं, चाहे आपको ये पसंद हो या ना हो।
दुर्भाग्य की बात यह कि आप उस टेक्स्ट या पोस्ट के अभी भी जिम्मेदार हो।

11. दूसरे क्या कहते हैं इस बात से कोई मुझे फर्क नहीं पड़ता। अमीर होना अच्छी बात है।

12. पैसा एक स्कोर बोर्ड है, जहां आप rank कर सकते हो कि आप दूसरों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर रहे हो?

13. कोई भी जो आपसे ये कहता हो कि वो मार्केट का एक्सपर्ट है, तो वो आपसे झूठ बोल रहा है क्योंकि ऐसी किसी भी चीज का अस्तित्व नहीं है।

14. हम में से किसी के भी पास पवित्र विचार नहीं होते, हम सभी कांच के घरों में रहते हैं।

15. छोटे बिजनेस पैसों की कमी के कारण नहीं असफल होते हैं बल्कि वे अपनी विचारो मे आभाव के कारण से फेल होते हैं, वे अपने प्रयासों में कमी ही कारण से फेल होते हैं।

16. कुछ ऐसा ढूंढो जो आपको करना अच्छा लगता है। अगर उससे पैसे नहीं बना पाते हैं तो कम से कम आपको उस काम को करने में तो मजा आएगा।

17. अवसरों को बनाना मतलब उस तरफ ध्यान देना जहां दूसरे लोग नहीं देख रहे होते।

18. हर कोई एक से अधिक कार्यो को लेकर Passionate होता है। हम सभी इसके साथ जन्म लेते हैं।

19. अपने ग्राहकों के साथ ऐसे पेश आओ जैसे कि वो आपके अपने हो, क्योंकि ग्राहक ऐसा ही हमारे साथ करते हैं।


20. मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है। मेरे हिसाब से बिजनेस सर्वश्रेष्ठ sport है क्योंकि ये हमेशा चलता रहता है और हमेशा कोई न कोई मुझे हराने का प्रयास कर रहा होता है।

21. एक बार आपने उसे ढूंढ लिया जिसे आप करना पसंद करते हो। तब आपके लिए केवल एक काम बचता है: उस काम में दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ इंसान बनो।

22. दुनिया का सबसे बढ़िया बिजनेस बनाने पे ध्यान दीजिए। अगर आप इतने काबिल होंगे; तो लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे और opportunities दिखना शुरू हो जाएंगी।

23. सारा खेल केवल सोचने में नहीं बल्कि करने में है।

Buy Now Mark Cuban How to Win at the Sport of Business Book


May you Read This : 

Rate this post
2 Comments
  1. Rakesh says

    धन्यवाद सर आपके इस पोस्ट से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला आप इसी तरह हमारे लिए और भी पोस्ट लिखते रहिए

    1. Sarkari Job Help says

      Sure….

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!