NEET Exam 2020 की तैयारी कैसे करे | NEET एग्जाम सिलेबस | NEET की पात्रता 

0

NEET Exam ki taiyari kaise kare :- जैसा की आप सभी विद्यार्थी जानते होगे की हर साल NEET  का Exam (conduct) करवाया जाता है और बहुत से Students मेडिकल की पढाई करना चाहते है वो NEET Exam देते है और जो भी Students Exam को पास कर लेते है उनको मेडिकल कॉलेज में MBBS या फिर BDS के लिए Admission मिलता है अगर आप भी NEET ki taiyari करना चाहते है और आपको ये नही पता है की तैयारी  कैसे करे, NEET Exam Syllabus क्या है ये सभी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी |

NEET full form  National Eligibility Entrance Test होता है | ये एक तरह की प्रवेश परीक्षा है जो मेडिकल कॉलेज में Admissionके लिए आयोजित की जाती है ये Exam देने के लिए आपको 12th पास होना ज़रुरी है | अगर आप भी मेडिकल में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपको NEET का Exam ज़रूर देना चाहिए अगर आप इस परीक्षा में सफल होते है तो आप मेडिकल में एक अच्छा करियर बना सकते है |

NEET Exam क्या है | What is NEET Exam :-

NEET एक Entrance Exam होता है जो मेडिकल कॉलेज में Admission के लिए कराया जाता है | जिससे आपको गवर्मेंट कॉलेज में Admission मिलता जिससे आप MBBS (मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) या फिर BDS (बैचलर ऑफ डेंटल) में Admission ले सकते है | यह परीक्षा मेडिकल में प्रवेश लेने के लिए अनिवार्य Exam है। MBBS और BDS में पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश इस परीक्षा के आधार पर होता है। 2016 से पहले मेडिकल कॉलेज में Admission लेने के लिए  AIPMT (All India Pre Medical Test) की परीक्षा ही देनी होती थी। और इसको पास करने के बाद छात्रों को BDS, MBBS में प्रवेश मिल जाता था। लेकिन 2016 के बाद सिर्फ एक ही Exam होता है जिसका नाम NEET है |

NEET Exam के लिए पात्रता | Eligibility For NEET Exam :-

NEET Exam 2020 की तैयारी कैसे करे | NEET एग्जाम सिलेबस | NEET की पात्रता 

  • NEET का Exam देने के लिए आपको 50 फीसदी अंकों के साथ 12th पास होना अनिवार्य है। और 12th में भौतिक विज्ञान (Physics) और रसायन बिज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) विषय का होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने बाले स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष का होना अनिवार्य है |

NEET Exam Syllabus | Syllabus of NEET Exam in Hindi :-

भौतिक विज्ञान (Physics) :-

भौतिक बिज्ञान  में 10th और 12th  कक्षा से भौतिक बिज्ञान के सिलेबस से सवाल पूछे जाते है।

  • 12th के सिलेबस से Electronic Devices, Current Electricity, Electromagnetic Waves टॉपिक्स से सवाल पूछे जाते है।
  • 10th के सिलेबस से Laws of Motion, Kinematics, Thermodynamics, Gravitation के सवाल आते है।

रसायन बिज्ञान (Chemistry) :-

रसायन बिज्ञान में 12th  कक्षा के रसायन विज्ञान के सिलेबस से  Hydrogen, Structure Of Atom, Some P-block Elements जैसे सवाल पूछे जाते है।

जीव बिज्ञान (Biology) :-

इस बिषय में Exam में 10th और 12th के सिलेबस से जीव विज्ञान के सवाल पूछे जाते है

  • 12th के सिलेबस से Biology and Human Welfare, Ecology and Environment, Reproduction And Evolution के सवाल पूछे जाते है।
  • 10th के सिलेबस से Human Physiology, Plant Physiology, Cell Structure And Function के Subject से सवाल पूछे जाते है।

इसे पढ़े :-

NEET Exam Pattern | Pattern of NEET Exam 

  • NEET Exam में Objective Type के 180 Questions आते है जिसमें Botany से 45 Questions, भौतिक विज्ञान से 45 Questions, रसायन विज्ञान से 45 Questions और जंतु विज्ञान से 45 Questions आते है।
  • हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते है और एक गलत उत्तर का 1 अंक काटा जाता है।
  • परीक्षा का समय 3 घंटे का होता है ।
  • पेपर  हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आता है ।

इसे पढ़े :-

NEET Exam ki taiyari kaise kare (How to prepare for NEET exam)

  • अच्छी किताबे का चुनाव करे : इस Exam में पास होने के लिए आपको अच्छी किताबे ख़रीद कर लाये और पढ़े । उस से पहले आपको बेसिक किताब जैसे NCERT की किताब से फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलोजी की किताब पढ़े उसके बाद ही नीट द्वारा अतिरिक्त किताबें पढ़ें
  • सही और उचित जानकारी का खास ध्यान रखें :जब आप नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपके लिए जरूरी है कि आप Exam की सारी जरूरी जानकारी प्राप्त करें जैसे कि Exam का पैटर्न, सिलेबस आदि
  • टाइम टेबल बना कर करें तैयारी :- किसी भी Exam की तैयारी करने से पहले आप अपनी कमजोरी को जान लें और उसके अनुसार अपनी पढाई  करे आप एक टाइम-टेबल के अनुसार तैयारी करें इस Exam को पास करने के लिए आप रोज कम से कम 6 घंटे तक पढाई करे

Best of Luck Your Examination !!

3.7/5 - (3 votes)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!