Railway Group D Online Exam 2018-19 Kaise Krack Kare
Railway Recruitment Board ने Railway Group D में अलग-अलग 62,907 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने की योजना बनाई है | परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन हो, समय प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है |सहीं से समय को मैनेज न कर पाने के कारण साधारण से साधारण प्रश्न छूट जाते है और आप सेलेक्ट होने से वंचित रह जाते है |आज के लेख ‘ Railway Group D Online Exam 2018 Kaise Krack Kare ‘ के माध्यम से Railway Group D Online Exam 2018 को कैसे क्रैक करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है |
Online Test Jarur दें :
- Group D Online Exam Test 1
- RRB Online Test Free Mock Test 2
- Railway Group D 2018 Online Test 3
- UPPCL TG2 Online Test Series 2018
- Railway ALP Online MockTest Free 4
Railway Group D Online Exam 2019
RRB द्वारा जारी की गई Notification के आधार पर इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसके लिए 90 मिनट निर्धारित की गई है | इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई है | प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे | Group D Exam Pattern देखें
Section | No. Of Questions |
Mathematics | 25 |
Reasoning | 30 |
General Science | 25 |
General Awareness & Current Affairs | 20 |
इसे जरुर देखें :
RRB Group D Syllabus
ग्रुप डी परीक्षा में भौतिक, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, Math(अर्थमेटिक & एडवांस), रीजनिंग तथा करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जायेंगे | Railway Group D Syllabus विस्तृत जानें
परीक्षा के दौरान समय कैसे बचाएं ?
- परीक्षा के दौरान अक्सर ऐसा होता है की समय के अभाव में साधारण-से-साधारण प्रश्न छूट जाता है क्योंकि उस प्रश्न को हम देख ही नहीं पाते है और समय समाप्त हो जाता है |
- आप किसी भी प्रश्न में उलझे नहीं, यदि प्रश्न नहीं आ रहा है तो बिना गवाएं उसे छोड़कर आगला प्रश्न देखें |
- सबसे पहले साधारण प्रश्न को हल करते हुए अंतिम प्रश्न तक जाएं |
- जो प्रश्न थोड़ा सा कठिन है और हल करने में समय अधिक लगे उसे Next & Review पर क्लिक करके आगे बढ़ते हुए साधारण प्रश्नों को हल करें |
- इसके बाद जो प्रश्न आप Review के लिए Tick किये है उसे हल करें |
इसे जरुर पढ़ें :
- Gorakhpur Railway Group D 2013 में पूछे गए G.S
- RRB Group D All Study Material in Hindi
- Speedy Puraskar Award Current Affairs 2018
सफलता प्राप्त करने के लिए सटीक रणनीति
जो भी अभ्यर्थी RRB Group d Online Exam में सम्मिलित हो रहे है, वो योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करके ही इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है |
- Exam Pattern & Syllabus को समझें : सबसे पहले आप परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझें |
- अपना ध्यान पढाई पर ही लगायें : इस डिजिटल युग में इतने सारे आकर्षण है, इसलिए इनसे बचने का प्रयास करें | सेल्फ स्टडी के लिए अपना सबसे अधिक समय दें | इन्टरनेट पर अपने स्टडी से जुड़े मटेरियल को ही देखें | facebook और Whatsapp से बचने का प्रयास करें |
- नियमित अभ्यास करें |
- अधिक-से-अधिक ऑनलाइन टेस्ट दें |
- प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ें : आपका दिन कितना भी व्यस्त हो, समाचार पत्र जरुर पढ़ें |समाचार पत्र एक पूर्ण पैकेज है और आपकी तैयारी हेतु सबसे शक्तिशाली उपकरण है | इसको पढने से आपका करंट अफेयर्स तैयार हो जाता है |
Must Read :
- Sam Samayik Ghatna Chakra August
- Speedy Assistant Loco Pilot Book Download 2018
- Railway Speedy Samanya Vigyan Book Download
- 1400 General Knowledge Question
- UPPSC Special Study Materials 2018 in Hindi PDF
- Kiran Prakashan RRB Reasoning Book Download
- Rakesh Yadav Class Notes Math PDF Download Hindi
- जीव विज्ञान Biology Book PDF Download in Hindi
railway sam samayik book available karvane ke liye apka bahut-2 dhanyawad.