Railway Group D Online Exam 2018-19 Kaise Krack Kare

1

Railway Recruitment Board ने Railway Group D में अलग-अलग 62,907 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने की योजना बनाई है | परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन हो, समय प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है |सहीं से समय को मैनेज न कर पाने के कारण साधारण से साधारण प्रश्न छूट जाते है और आप सेलेक्ट होने से वंचित रह जाते है |आज के लेख ‘ Railway Group D Online Exam 2018 Kaise Krack Kare ‘ के माध्यम से Railway Group D Online Exam 2018 को कैसे क्रैक करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है |

Online Test Jarur दें :


Railway Group D Online Exam 2018

Railway Group D Online Exam 2019

RRB द्वारा जारी की गई Notification के आधार पर इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसके लिए 90 मिनट निर्धारित की गई है | इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई है | प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे | Group D Exam Pattern देखें

Section No. Of Questions
Mathematics 25
Reasoning 30
General Science 25
General Awareness & Current Affairs 20
इसे जरुर देखें :

RRB Group D Syllabus 

ग्रुप डी परीक्षा में भौतिक, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, Math(अर्थमेटिक & एडवांस), रीजनिंग तथा करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जायेंगे | Railway Group D Syllabus विस्तृत जानें 

परीक्षा के दौरान समय कैसे बचाएं ?

  • परीक्षा के दौरान अक्सर ऐसा होता है की समय के अभाव में साधारण-से-साधारण प्रश्न छूट जाता है क्योंकि उस प्रश्न को हम देख ही नहीं पाते है और समय समाप्त हो जाता है |
  • आप किसी भी प्रश्न में उलझे नहीं, यदि प्रश्न नहीं आ रहा है तो बिना गवाएं उसे छोड़कर आगला प्रश्न देखें |
  • सबसे पहले साधारण प्रश्न को हल करते हुए अंतिम प्रश्न तक जाएं |
  • जो प्रश्न थोड़ा सा कठिन है और हल करने में समय अधिक लगे उसे Next & Review पर क्लिक करके आगे बढ़ते हुए साधारण प्रश्नों को हल करें |
  • इसके बाद जो प्रश्न आप Review के लिए Tick किये है उसे हल करें |
इसे जरुर पढ़ें :



सफलता प्राप्त करने के लिए सटीक रणनीति 

जो भी अभ्यर्थी RRB Group d Online Exam में सम्मिलित हो रहे है, वो योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करके ही इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है |

  • Exam Pattern & Syllabus को समझें : सबसे पहले आप परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझें |
  • अपना ध्यान पढाई पर ही लगायें : इस डिजिटल युग में इतने सारे आकर्षण है, इसलिए इनसे बचने का प्रयास करें | सेल्फ स्टडी के लिए अपना सबसे अधिक समय दें | इन्टरनेट पर अपने स्टडी से जुड़े मटेरियल को ही देखें | facebook और Whatsapp से बचने का प्रयास करें |
  • नियमित अभ्यास करें |
  • अधिक-से-अधिक ऑनलाइन टेस्ट दें |
  • प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ें : आपका दिन कितना भी व्यस्त हो, समाचार पत्र जरुर पढ़ें |समाचार पत्र एक पूर्ण पैकेज है और आपकी तैयारी हेतु सबसे शक्तिशाली उपकरण है | इसको पढने से आपका करंट अफेयर्स तैयार हो जाता है |

Must Read :

1.5/5 - (2 votes)
1 Comment
  1. kcvolunteer says

    railway sam samayik book available karvane ke liye apka bahut-2 dhanyawad.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!