RRB Group D Admit Card 2018, Railway Group D Exam date, Exam City
RRB Group D Admit Card 2018 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप डी में लगभग 63 हजार पदों पर भर्तियां करायी जानी है | इसको लेकर RRB ने 9 सितम्बर को ग्रुप डी परीक्षा की आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है | जिसमे बताया गया है की ग्रुप डी लेवल 1 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट 17 सितम्बर से होगी तथा RRB Group D Admit Card 2018, Namewise Railway Group D Exam date क्रमश: परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले तथा Namewise Group D Exam schedule रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक के परीक्षार्थियों की परीक्षा शहर, परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शिफ्ट की जानकारी उपलब्ध करायी गई है |
New Update On : 19/10/2018
जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा 28 अक्टूबर से 17 दिसम्बर के बीच है , वो अब रेलवे बोर्ड की वेबसाइट से अपना परीक्षा तिथि, परीक्षा दिनांक तथा परीक्षा शहर देख सकते है | रेलवे ने 19/10/2018 को लिंक activate कर दिया है | परीक्षा तिथि से चार दिन पहले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड download कर सकते है |
New Update On : 09/10/2018
जिनका Group D का परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद और 26 अक्टूबर के पहले है उसका एड्मिट कार्ड जारी कर दिया गया है | वो अपना परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र चेक कर लें |
बाकि बचे हुए अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर तथा परीक्षा शिफ्ट की जानकारी 18 अक्टूबर को उपलब्ध करायी जाएगी | Group D CBT Date देखें
रेलवे की सर्वर पर ट्रैफिक अधिक होने से बहुत से अभ्यर्थी Admit Card निकालने के लिए परेशान है | निचे दी गई लिंक पर click करके आप असानी से एडमिट कार्ड download कर सकते है |
जिन उम्मीदवारों का परीक्षा 18/09/2018, 19/09/2018 तथा 20/09/2018 को है, रेलवे द्वारा उनका Admit Card उनके E-mail ID पर भेजा गया है | वो अपना मेल चेक करके एडमिट कार्ड प्रिंट कर लें | एडमिट कार्ड संबंधित सुचना देखें | Call Letter Download
Railway Group D Admit Card Download करें |
update on : 12/09/2018
रेलवे ने जारी किया कि- कैसे ऑनलाइन Computer Based Test देना होगा ? अत: आप सभी उम्मीदवार जो ग्रुप डी परीक्षा में शामिल हो रहे है | अपना रजिस्ट्रेशन न. और जन्मतिथि द्वारा Login करके किसी भी बोर्ड की वेबसाइट पर Online CBT Exam के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
Online CBT Paper कैसे देना है जाने
Update On : 11/09/2018
Forgot Group D Registration ID
रेलवे ने उन उम्मीदवारों को राहत दी जिनका रजिस्ट्रेशन न. भूल गया है, वो अपना रजिस्ट्रेशन न. फाइंड कर सकते है | बशर्ते उनको Application Form अप्लाई करते समय जो E-mail Id उपयोग किये थे उसे याद होना चाहिए | E-Mail ID और जन्मतिथि इंटर करके अपना रजिस्ट्रेशन न. प्राप्त कर सकते है | Forgot Registration No. Click Here.
इसे जरुर पढ़ें :
RRB Group D Admit Card 2018
कैंडिडेट्स अपने ग्रुप डी एडमिट कार्ड RRB की किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | यह आवश्यक नहीं है कि आप जिस बोर्ड से एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किये है उसी बोर्ड से आप RRB Group D Admit Card 2018 Download करें | Railway Group D Admit Card परीक्षा से 4 दिन पहले सभी RRB वेबसाइटों पर अपलोड कर दी जाएगी| यानि 17 सितम्बर परीक्षा के लिए 13 सितम्बर को एडमिट कार्ड अपलोड कर दी जाएगी | ध्यान रहे परीक्षा के लिए जाते समय अपने एडमिट कार्ड के एक फोटोयुक्त प्रूफ जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, कॉलेज का आईकार्ड इत्यादी |
इसे जरुर देखें :
- Railway Group D Online Exam 2018 Kaise Krack Kare
- RRB Loco Pilot Second Stage Exam Syllabus 2018
- Technician Second Stage CBT Exam Pattern Details 2018
RRB Group D Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार को सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाना होगा |इसके बाद यहां होम पेज पर RRB Group D Admit Card का लिंक दिखाई देगा| इस पर click करें| इसके बाद नया पेज खुलेगा| यहां आपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें|
Namewise Railway Group D Exam Date, Exam City
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB Group D Exam Date, Exam City की जानकारी आधिकारिक रूप से 9 सितम्बर को RRB की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी|
इसे जरुर पढ़ें:
- ALP Second Stage CBT Exam Pattern 2018
- RRB Group D Complete Study Materials in Hindi
- Railway Group D Bharti 2018 Physical Eligibility Test
CBT पास होने के बाद PET होगा
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) क्वालीफाई करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दुरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी | इसके बाद 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी | महिला अभ्यर्थियों को 20 किलो वजन लेकर 100 मीटर की दुरी 2 मिनट में तय करनी होगी | इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी |
इसे जरुर पढ़ें :
- HSSC Group D Previous Paper PDF Download
- Railway Group D GK Question in Hindi PDF Download
- Samsamayiki RRB Loco Pilot Current Affairs 2018
- Kiran Prakashan Physics Book Download Hindi | English
- RRB RS Agarwal Reasoning Book PDF Download
- Yukti Publication Chemistry book free Download in Hindi
- Kiran Prakashan Chemistry Book Download in Hindi
- Quicker Tricks Math Book PDF Download
- जीव विज्ञान Biology Book PDF Download in Hindi