RRB Loco Pilot Second Stage Exam Syllabus 2018

0

Railway  किसी भी परीक्षा को देने से पहले परीक्षा का पैटर्न और syllabus जानना परम आवश्यक होता है | Syllabus & Exam Pattern के जानकारी के अभाव में संबंधित परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं की जा सकती | इसी को ध्यान में रखते हुए RRB Loco Pilot Second Stage Exam Syllabus 2018 Kya hai ? ALP CBT-2 Exam Pattern क्या है ? ALP Second Stage Exam में किस टाइप से प्रश्न पूछे जायेंगे ? उपरोक्त से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है |

इसे जरुर पढ़ें :

RRB Loco Pilot Second Stage Exam Syllabus

RRB Loco Pilot Second Stage Exam Syllabus

ALP Second Stage Exam के लिए पहले चरण परीक्षा के अंको के आधार पर परीक्षार्थियों को दूसरे चरण परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा | दुसरे चरण परीक्षा दो भागों में ( भाग-ए और भाग-बी ) जिसके लिए 2 घंटे 30 मिनट समय निर्धारित की गई है |


इसे जरुर देखें :
  1. Loco Pilot ki taiyari kaise kare की जानकारी
  2. RRB ALP Engineering Drawing Previous Question Bank.
  3. Platform Diesel Mechanic Trade Book in Hindi
  4. RAC Book PDF Download (Refrigeration and Air Conditioning)
भाग ए

समय : 90 मिनट
प्रश्नों की संख्या : 100

गणित :
संख्या पद्धति, BODMAS, दशमलव, भिन्न, ल.स.प & म.स.प, अनुपात-समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ हानि, बीजगणित, ज्यामिति एवं त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल एवं टंकी इत्यादि |

रिजनिंग :
सादृश्य परीक्षण, अक्षर एवं अंक श्रृंखला, कोडिंग-डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएं, रक्त संबंध, न्याय निगमन, तार्किक क्रम, वेन आरेख, आंकड़ों की व्याख्या और आंकड़ों की पर्याप्तता, निष्कर्ष और निर्णय क्षमता, समानता एवं असमानता, विश्लेषणात्मक तर्क शक्ति, वर्गीकरण, दिशाएं, कथन-पूर्वधारणा, कथन-तर्क इत्यादि|

सामान्य विज्ञान एवं इंजीनियरिंग :
इसके तहत कवर किए गए विस्तृत विषय इंजीनियरिंग ड्राइंग (प्रोजेक्शन, दृश्य, ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट, लाइन्स, ज्यामिति आंकड़े, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व), इकाइयां, मापन, बल, वजन और घनत्व, कार्य शक्ति और ऊर्जा, गति और वेग, गर्मी और तापमान, बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, लीवर एंड सिंपल मशीन, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा,IT साक्षरता आदि|

जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स :
विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व के अन्य विषयों में वर्तमान मामलों पर |

Section

No. of Questions

Marks

Mathematics

25 25
Reasoning 25

25

Basic Science & Engineering

40 40
Current  Affairs 10

10

Total

100

नोट : भाग ए को क्लियर करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40%, OBC को 30%, SC को 30% और ST को 25% अंक अनिवार्य लाने होंगे|    यह न्यूनतम अंको का प्रतिशत है | आपको अधिक-से अधिक अंक लेन का प्रयास करना होगा | इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है | एक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जायेंगे |



ALP & Technician CBT 2 Exam के लिए जरूर पढ़ें :
  1. Platform ALP CBT-1 Question Bank in Hindi PDF
  2. Youth ALP CBT 2 Engineering Drawing Book PDF
  3. Platform RPF Practice Set PDF Download in Hindi
  4. Yearly Speedy Current Affairs 2018-19 Book PDF
  5. Platform Basic Science and Engineering Drawing Book PDF
भाग-बी

समय : 60 मिनट
प्रश्नों की संख्या : 75
इस भाग में इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे | यानी कि यह एक तरह से तकनीकी योग्यता से जुड़ा पेपर होगा, जिसमें संबंधित ट्रेड से प्रश्न पूछे जाएंगे |
इस पेपर के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 35 प्रतिशत रखे गए हैं| इसमें किसी तरह की किसी भी श्रेणी को छूट नहीं दी गई है |
इस पेपर के प्रश्न भारत सरकार के रोजगार एवं शिक्षण महानिदेशक कार्यालय द्वारा तैयार ट्रेड सिलेबस के आधार पर होंगे | अभ्यर्थियों को इसके लिए DGET Website ( Director General of Employment and Training ) से अपनी आईटीआई, इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा ब्रांच के आधार पर सिलेबस उपलब्ध होगा |

इसे जरूर पढ़ें :



Psycho (Computer Aptitude Test)

  • इस टेस्ट के लिए CBT-2 के भाग-ए में प्राप्त अंको के आधार पर परीक्षार्थियों को बुलाया जायेगा |
  • साइको को क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को एक टेस्ट बैटरी में कम-से-कम 42 अंक लाना होगा |
  • Psycho केवल लोको पायलट परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है |

इसे जरुर पढ़ें :

Rate this post

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!