Shakespeares Merchant of Venice full Story in Hindi
Students आज हम आपके लिए ड्रामा कहानी से सम्बंधित The Merchant Of Venice, जो की एक बहुत रोमांच नाटक है| इस नाटक में कई पात्र हैं, जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं| “Shakespeares Merchant of Venice full Story in Hindi” नाटक विलियम शेक्सपियर ने लिखा है, जो एक बहुत ही अच्छे नाटककार हैं|
Shakespeares Merchant of Venice full Story
William Shakespeare का जन्म इंग्लैंड के स्ट्रीट फूड ऑन ए वाल नामक स्थान पर 26 अप्रैल 1564 ईसवी को हुआ था | इन्हें बहुत उच्च शिक्षा ना मिली क्योंकि इनके पिता एक किसान थे शेक्सपियर ने 26 नाटक लिखे हैं उनके प्रसिद्ध नाटक मैकबेथ, हैमलेट, लियेर, रोमियो, जूलियट, वेनिस का सौदागर, बारहवीं रात, तिल का ताड, शीतकाल की कथा जिसमें से हम आपको The Merchant of Venice नाटक के पात्रों और पूरे नाटक के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताएंगे| Shakespeares Merchant of Venice PDF Download Given Below.
Chapter The Merchant Of Venice
About Antonio
एांटोननयो Antonio वेनिस का एक धनी व्यापारी है| वह एक दयालु व्यक्ति है, एक सच्चा दोस्त भी है, उसके पास कई जहाज है| वह एक मधुर स्वभाव का व्यक्ति है |
About Bassanio
Bassanio एक धन का खोजी व्यक्ति है| वह कई लोगों से पैसे उधार ले चुका है| एक सच्चा प्रेमी है|वह बहुत भाग्यशािी है, की उसे एांटोननयो Antonio जैसा सच्चा दोस्त मिलता है |
About Portia
Portia इस नाटक के प्रमुख पात्र हैं| वह एक धनी और अत्यंत सुंदर लड़की है वह नाटक का केंद्र बिंदु है वह अत्यंत सुंदर और उसकी सुंदरता पर Bassanio मोहित हो जाता है|Portia एक बुद्धिमान विकसित औरत है वह कोर्ट में अपनी बात को बहुत विनम्रता से कहती है वह भावपूर्ण भाषण देती है | Mercy के श्रेष्ठ गुणों की प्रशंसा करती है वह एक कर्तव्यनिष्ठ महिला है| वह बहुत न्याय प्रिय औरत है वह एंटोनी का बचाओ दयालुता के आधार पर करती है| वह एक सच्चा न्याय करती है|
About Shylock
Shylock jews ( यहूदी ) है| वह लोगों को उधार देता है खुद पर मोटा ब्याज लगाता है| वह अत्यंत निर्दई ,झगड़ालू व्यक्ति है| वह अपनी बेटी से भी परेशान है, वह एंटोनी से नफरत करता है|
→ अब हमने इस नाटक के पात्रों के बारे में जानकारी दे दी है अब हम The Merchant of Venice की नाटक के बारे में पूरी जानकारी देंगे |
Antonio Merchant of Venice Story
बहुत वर्षों पहले एक Venice नाम की वैभवशाली नगरी थी वहां Antonio नाम का व्यापारी रहता था | वह बहुत दयालु धनी था| वेनिस के लोग उसे बहुत प्यार करते थे| उसके पास कई जहाज है, जिससे वह धन कमाता था | उसकी जहाज कई जगह अफ्रीका, चीन, जापान, इंडिया जाते थे | वहां से मसाले ले कर आती थी| एंटोनियो बाद में यूरोप में मसालों को देता था, और मिलने वाले धन को कुछ जहाज को दे देता था और कुछ अपने पास रखता था| Antonio के व्यवस्था में एक खतरा था, कि उसकी Ship डूब सकती है |
एंटोनियो का एक घनिष्ठ मित्र था Bassanio ! Bassanio एक सुंदर युवा है वह खर्चीला व्यक्ति है| वह सुनता है कि मैं किसी सुंदर और धनी लड़की से शादी कर लो तो मैं भी धनी हो जाऊंगा | इसी तरह उसकी पूरी जिंदगी चलती रहेगी वैसे तो कई बार एंटोनियो से पैसे उधार ले चुका है | इंटरव्यू को सच्चा दोस्त मानता है, इसलिए Bassanio को पैसा दे देता है| Bassanio एक धनी लड़की को ढूंढ लेता है, वह Portia है जो Belmont मैं रहती है |
Portia एक सुंदर और सुशील लड़की है | सोचता है कि उससे शादी करने के बाद इंटरव्यू को उसके सारे पैसे दे देगा, लेकिन Bassanio के पास इतने भी पैसे नहीं है, कि वह उसे अच्छे कपड़े पहन सके और Portia को आकर्षित कर सके, अमीर घर के लड़कों के द्वारा देख सके |Bassanio एंटोनी से कहता है कि मुझे कुछ पैसे चाहिए जिससे मैं Portia को दिखा सकूं कि मैं भी अमीर आदमी हूं मैं एक अमीर आदमी से ही शादी करेगी भिखारी आदमी से नहीं एंटोनियो कहता है कि मेरे पास अभी पैसे नहीं है| क्योंकि मैंने अपना सारा पैसा Ship में इन्वेस्ट कर दिया है| मैंने कहा कि अगर तुम ऐसे व्यक्ति ढूंढो जो तुम्हें उधार पैसे दे सके तो मैं बीच में आ जाऊंगा और गैरंटी ले लूंगा दोस्त होने के नाते मैं इतना कर सकता हूं|
इधर Portia के साथ भी दिक्कत है कि उसके पिता ने मरने से पहले एक ऐसा टेस्ट रखा था, कि 3 ताबूत (caskets) रखे जाएं पहला गोल्ड दूसरा सिल्वर तथा तीसरा lead होगा, जो सही ताबूत सुनेगा वही तो Portia से शादी करेगा नहीं तो जिंदगी भर शादी नहीं करेगा | Bassanio को एक उधार देने वाला मिल जाता है उसका नाम है Shylock.
Shylock जो एक jews है fourteen सेंचुरी में सारे मनी लेडर होते हैं, क्योंकि christiarity मैं लोन देने पर इंटरेस्ट लेना मना था इसलिए यह कम jews करते थे | Shylock पैसे का लालची इंसान था वह एक निर्दई जिद्दी व्यक्ति था | Bassanio,Shylock के पास जाता है, Shylock 3000 गोल्ड कॉइन Bassanio को देता है| जिससे वह अच्छे से तैयार हो सकता है, कि आपके सारे पैसे नहीं देगाएंटोनियो और Shylock एक दूसरे को जानते थे एंटोनियो और Shylock एक दूसरे से नफरत करते थे क्योंकि इन दोनों ने Shylock को व्यवस्था में काफी नुकसान पहुंचाया था|
एंटोनियो जो इसको पसांद नही करता था, क्योंकि जो इस लोन पर interest लेते हैं थे| इसी आजा से वह शायद आप को पसांद नही करता था| Shylock मैं तुम्हारे शरीर के कही भी हहस्से से 1 पाउंड मांस लूंगा| यह बात सुनकर एंटोनियो और Bassanio सुनकर चौक जाते हैं| एांटोननयो ने सोचा की मेरी 5 जहाज कुछ हदनों में आ जाएांगी|
एंटोनियो इस बात को मान लेता है, Bassanio ने रोका की मुझे 3000 गोल्ड कॉइन नही चाहिए, लेकिन एंटोनियो ने समझाया एंटोनियो ने Shylock के Bond पर साइन कर हदया | Shylock अपनी जजांदगी से परेशान था Shylock की एक बेटी थी, जिसका Jessica भी Shylock के घर रह कर परेशान हो गई थी उसका एक प्रेमी
था Lorenzo.
ध्यान दे : Shakespeare’s Merchant of Venice full Story पढने के लिए हमारी Team द्वारा बनाई गई PDF को Download करने के बाद पढ़े |
Download Shakespeares Merchant of Venice PDF
- Swami Vivekananda | Ramakrishna Mission
- Bhartiya Rashtriya Congress Adhiveshan की पूरी जानकारी
- Ved क्या है? वेद कितने प्रकार के होते है.
- Famous Writers and Books in Hindi
- Bharat ki Karyapalika Hindi me
- Madhyakalin Bharatiya Itihas Mugalkal in Hindi
- Bhart ki Janganana 2011 पर आधारित महतवपूर्ण प्रश्न-उत्तर
- भारतीय संविधान में केंद्र राज्य संबंध
- 73वें संविधान संसोधन क्या है ?
- India me Panchayati raj kab aur kaha lagu huwa
Sir kya hame Balaji publication ki book ki PDF mil sakti h class 12 ki
Adarsh, I will try to provide Balaji Publication book…