SSC CHSL Exam 2018 ki taiyari kaise kare

6

SSC CHSL Exam 2018: Hello Competitor,आज मैं आपसे बात करने वाला हूं 10+2 के बाद SSC CHSL Exam 2018 ki taiyari kaise kare? SSC CHSL (10+2) kya hai? SSC LDC me selection kaise hoga? SSC CHSL (10+2) 2018 ka Syllabus kya hai? SSC CHSL 2018 में सफल अभ्यर्थियों को कौन सा पद मिलेगा?

SSC CHSL Exam 2018

सरकारी नौकरी के प्रति लगातार बढ़ते आकर्षण के कारण प्रतिवर्ष लाखो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए जी जान से मेहनत करते हैं ऐसे अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ssc द्वारा आयोजित की जाने वाली ssc chsl (10+2) Exam एक बेहतरीन अवसर के रूप में है|

SSC CHSL Exam 2018

SSC CHSL (10+2) 2018 exam मैं सफलता सुनिश्चित करने के लिए आपके पास ठोस और योजनाबद्ध तैयारी की आवश्यकता है| यदि आप 12वीं उत्तीर्ण कर चुके है, तो ssc द्वारा आयोजित combined higher secondry level chsl exam को उत्तीर्ण करके भारत सरकार के Gruop-c के पदों पर नौकरी पा सकते है|

What is ssc chsl (10+2) in hindi

आसान शब्दों में कहे तो ssc staff selection comission भारत सरकार की Placement Agency है, जो सरकार को कई मंत्रालयों(Ministries) में Employee provide कराती है| ssc के द्वरा ही ssc chsl (10+2) एग्जाम कराया जाता है|CHSL का Full Form Combined Higher Secondary Level होता है|यह परीक्षा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए Organise किया जाता है| इस exam में सफल अभ्यर्थी को lower division clerk के पद पर नियुक्ति होती है|

ssc chsl (10+2) exam 2018 selection process

ssc, chsl (10+2) के लिए तीन चरण में परीक्षा आयोजित करता है| पहले चरण में लिखित परीक्षा computer आधारित होगा| पहले चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य होगा| इन दोनों चरण में सफल अभार्थी ही तीसरे चरण की परीक्षा में सम्मिलित होगा|

चरण-1:- प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगा, जिसमे 100 प्रश्न होंगे,जो 200 अंक का होगा|लिखित परीक्षा के लिए 60 मिनट समय दिया जायेगा| इसमें negative अंक का प्रावधान है| प्रथम चरण में निम्न subject से प्रश्न पूछे जाते है-

ssc chsl exam 2018 का syllabus:

Subject
No. Of Question
Marks
Reasoning 25 50
General English 25 50
Quantitative Aptitude 25 50
General Awareness 25 50
Total Question- 100 Total Marks- 200

चरण-ii :- इस चरण में 100 अंको की परीक्षा होगी| इसमें अभ्यर्थी को 200-250 शब्दों में एक निबंध और 150-200 शब्दों में एक पत्र लिखना होगा|

चरण-iii :- इस चरण में typing टेस्ट होती है, typing test में English के लिए 35 WPM और Hindi के लिए 30 WPM की speed होना अनिवार्य है|

ssc 10+2 exam 2018 में सफलता के लिए महतवपूर्ण Tips:

  • परीक्षा में सफलता हेतु अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए| अंकों की मेरिट के आधार पर ही अंतिम चयन निर्भर करता है|
  • तीव्र गति से प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें लेकिन शुद्धता पर पूरा ध्यान दें|
    अनुमान के आधार पर कभी भी उत्तर ना दें|
  • किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से पूर्व दिए गए सभी विकल्पों को ध्यान से पढ़ें|
  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में कुछ प्रश्न कठिन हो सकते हैं, जिनके उत्तर हम आसानी से नहीं निकाल पाते| बेहतर यह होगा कि कठिन प्रश्नों को अंत में हल करें|
  • परीक्षा की तैयारी और परीक्षा के दौरान हमेशा सकारात्मक सोच रखें| तैयारी के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें| लगातार न पढे और बीच-बीच में ब्रेक लेकर थोड़ी देर आराम करे|
  • केवल उसी प्रकार के मॉडल प्रश्न पत्र का अभ्यास करें जो परीक्षा में पूछे जाने योग्य है|
  • परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए जितना समय दिया जाता है, अभ्यास के समय भी उतने ही प्रश्नों को हल करें|
  • प्रतिदिन कम से कम 2 मॉडल प्रश्न पत्रों को हल करें|
  • परीक्षा के सभी भागों के प्रश्नों को उचित Time Management की सहायता से हल करने का यथासंभव प्रयास करें|

ssc chsl exam में सफल students की नियुक्ति:

SSC CHSL द्वारा आयोजित संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर 10+2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में की जाएगी| परीक्षा में सफल आवेदकों की gruop-c के अंतर्गत आने वाले post- Lower Division Clerk/ जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, Poster Assistant/sorting Assistant and Data Entry Operator पर नियुक्ति होती है| Finally मै आशा करता हू की आप सभी “ssc chsl exam 2018 ki taiyari kaise kare” समझ चुके होंगे और 2018 में होनेवाले ssc chsl exam में सफल जरुर होंगे|

Must Read

1/5 - (1 vote)
6 Comments
  1. Manish says

    Thanku sir….. Sir please provide ssc chsl previous question paper…

    1. radhe@5290 says

      Manish ji SSC CHSL का Question Paper Update कर दिया गया है आप Download कर ले !!

  2. Navin vishwakarma says

    Sir bank po practice set PDF format me send kijiye

    1. radhe@5290 says

      Thanks for Comment… Update as soon as…

  3. shubham Kumar says

    Sir main 12th second division se pass hu to kya main ssc chsl kar sakta hu

    1. Sarkari Job Help says

      Shubham, aap SSC CHSL ki taiyari kar sakte hai.. inter qualify hona chahiye…no matter is that how many you obtain marks?, only passing in Intermediate..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!