Top 50 Railway Current affairs 2018

1

Top 50 Railway Current affairs 2018 : You are know that railway announced exam date of Group D. In this exam question occured from current affairs, so we are prepare General awareness sections. In These days current affairs is most important for view of exam. We caculate ‘Top 50 Railway Current affairs 2018‘, that is very use in RRB Group-D examination.

इसे भी पढ़े : 



Railway Current affairs 2018

इस समय सभी पर्तियोगी परीक्षाओं में current Affairs से बहुत अधिक प्रश्न पूछे जा रहे है | इस बार रेलवे एग्जाम में General Awareness On Current Affairs से अधिक-से-अधिक प्रश्न पूछे जाने की सम्भवना है | अत: आपको अभी से करंट अफेयर्स के पार्ट को मजबूत बनाना होगा | हमारी टीम Top 50 Current Affairs 2018 लेकर आयी है, जिससे आगामी होनेवाले परीक्षाओं में प्रश्न आ सकता है |

Railway Current Affairs 2018

इसे भी जानें :

Top 50 Current Affairs

  1. भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट का नाम है – शुभांगी स्वरूप
  2. एमर्सन मनंगाग्वा राष्ट्रपति है – जिम्बाब्वे
  3. 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया है | वर्ष 2018 की थीम थी – We Can. I  Can.
  4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कब तक भारत को क्षय रोग मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है – 2025
  5. सारस (SARAS) है एक – स्वदेशी हल्का परिवहन विमान
  6. ‘राष्ट्रिय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है – 14 दिसम्बर को
  7. भारतीय नौसेना की 5 महिलाओं के एक दल द्वारा विश्व यात्रा की गई | यात्रा किस पोत द्वारा की गई – INSV तरिणी
  8. 1 दिसम्बर को ‘विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है | वर्ष 2017 के लिए मुख्य थीम रही है – My Health : My Right
  9. वर्ष 2018 के दौरान भारत में पहली बार विश्व सुचना प्रौधोगिकी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया – हैदराबाद
  10. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा सुजलाम सुफलाम योजना की शुरुआत की गई है – गुजरात के मेहसाणा में



क्या आप Railway का Online Test देना चाहते है :

  1. स्विट्ज़रलैंड की वह महिला टेनिस खिलाड़ी जिन्होंने सन्यास लेने की घोषणा की है – मार्टिना हिंगिस
  2. 24 अगस्त, 2017 को निजता का अधिकार को किस अनुच्छेद के तहत एक मौलिक अधिकार मन गया है ?- अनुच्छेद 21
  3. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते है ?- उच्चतम न्यायलय
  4. 2018 विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?- महमूद अबू जैद
  5. प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने ‘राष्ट्रिय ग्राम स्वराज अभियान’ की शुरुआत कहाँ से की? – मांडला (मध्य प्रदेश)
  6. राष्ट्रिय ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत कितनी योजनाओं पर कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है? – 7
  7. बांग्लादेश के राष्ट्रपति के रूप में 24 अप्रैल, 2018 को लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण करने वाले व्यक्ति है – अब्दुल हामिद
  8. 8वें दक्षिण एशियाई सीनियर जुडो चैम्पियनशिप का आयोजन अप्रैल, 2018 में कहाँ किया गया? – ललितपुर (नेपाल)
  9. ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ किस दिन आयोजित किया जाता है? – 24 अप्रैल को
  10. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम का सम्बन्ध है – अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास से

इसे भी पढ़े :

  1. ‘अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2018’ का आयोजन कहा किया गया है?- लुम्बिनी
  2. विश्व की पहली महिला स्पेशल ट्रेन ने अपने परिचालन के 26 वर्ष पुरे किये है | यह ट्रेन किस स्थान पर चलाई जा रही है? – मुम्बई
  3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘रामायण सर्किट’ की शुरुआत ल्किस स्थान से की है? – जनकपुर
  4. 15वें एशिया मिडिया शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
  5. ‘2018 वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप’ के विजेता है – मार्क विलियम्स
  6. किस राज्य की कैबिनेट ने बालू तथा कंकड़ के मुले निश्चित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है? – पंजाब
  7. शहरी बस्तियों में भूमि अधिकार प्रदान करने के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत किस राज्य में की गई है? – ओड़िसा
  8. हालही में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहाँ स्थापित किया गया है? – मोरक्को
  9. भारत की प्रमुख ऑनलाइन रिटेल ई-कॉमर्स कम्पनी ‘फ्लिप्कार्ट’ का अधिग्रहण किस विदेशी कम्पनी ने किया है? – वालमार्ट
  10. 9 नवम्बर को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ? – विश्व सेवा दिवस




इसे भी जानें :

विविध प्रश्न :

  • भारत में पहली बार आयोजित 8वें अंतराष्ट्रीय थियेटर ओलम्पिक्स का समापन कहाँ हुआ?- गेटवे ऑफ़ इंडिया (मुम्बई)
  • विश्व का सर्वाधिक पुँराना केन्द्रीय बैंक कौन-सा है? – बैंक ऑफ़ इंग्लैंड
  • मार्च, 2018 में भारत के किस राज्य में विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पार्क की स्थापना की गई? – कर्नाटक
  • 2017 ग्लोबल डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत को कौन-सा स्थान दिया गया? – 42वाँ
  • विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन कहाँ किया गया? – युएई
  • देश का वह पहला शहर कौन-सा है, जहाँ पुलिस जवान के स्थान पर रोबोट ट्रैफिक को नियन्त्रित करेगा? – इन्दौर
  • विश्व का पहला पर्यावरणीय अनुसंधान उपग्रह किस देश ने लाँच किया? –इजरायल
  • ‘चारधाम महामार्ग विकास परियोजना’ की आधारशिला किस स्थान पर राखी गई? – देहरादून
  • किस राज्य में वर्ष 2017 को पहली बार ‘ई-मेल’ पता हिन्दी में जारी किया गया? – राजस्थान
  • आईसीसीआर इन्दोलाजी आवार्ड 2017’ किसे प्रदान किया गया? – हिरोशी मारुई
  • ‘तत्काल मकान’ मरुस्थल किस देश में स्थित है? – चीन
  • 22वाँ फीफा फुटबॉल विश्व कप कतर में कब आयोजित किया जायेगा? – 2022 में
  • महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? – 25 नवम्बर
  • देश का सबसे ऊँचा तिरंगा कहाँ स्थापित किया गया है? – भारत-पाक सीमा पर (अटारी)
  • राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) का उद्देश्य है – शिक्षा संस्थानों को वितीय सुविधाएँ देना
  • 8 मार्च, 2018 को वह भारतीय राज्य जिसने राज्य के ;लिए अलग से तिरंगे ध्वज की मंजूरी दी है – कर्नाटक
  • एम.एस.स्वामीनाथन आयोग संबंधित है – कृषि क्षेत्र से
  • 5 मार्च, 2018 को वह राज्य जिसने ग्रामीण क्षेत्र को विकास प्रक्रिया में शामिल करने के लिए ‘अमा गांव, अमा विकास’ योजना की शुरुआत की है – ओड़िशा
  • भाजपा के नेता बिप्लव कुमार देब त्रिपुँरा के किस क्रम के मुख्यमंत्री नियुक्त किये गए है? – 10वें
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रिय पोषण मिशन ( National Nutrition Mission-NMM) का शुभारम्भ राजस्थान के झुंझुनू से किया गया – 8 मार्च, 2018 को

Must Read It :

1/5 - (1 vote)
1 Comment
  1. sumit says

    Comment: ncert book free online kaise magay plz btay

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!