UPSC NDA Exam Selection Process in Hindi

UPSC NDA Exam 2021 Details in Hindi

1

UPSC NDA selection Process 2021, UPSC NDA Exam हर साल नौसेना अकादमी में सेना, नौसेना और वायु सेना में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. अगर आप UPSC NDA में शामिल होने जा रहें हैं और इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि एनडीए के लिए चयन प्रक्रिया 2 चरणों में विभाजित है – लिखित परीक्षा (Written Examination) और साक्षात्कार (Interview).

बता दें कि जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर कर लेते हैं उन्हें एनडीए चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट एनडीए 2021 के लिए रिजल्ट की घोषणा के बाद जारी की जाएगी. जो भी छात्र एनडीए के लिए कट ऑफ क्लियर करेंगे, सिर्फ उन लोगों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.

जो उम्मीदवार UPSC NDA 2021 इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल होंगे उन्हें एसएसबी द्वारा आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. SSB साक्षात्कार ज्यादातर सितंबर – दिसंबर और जनवरी – अप्रैल के महीने के आसपास आयोजित की जाता है. चयन प्रकिया पूरी होने के बाद आयोग उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके अंकों के आधार पर एक संयुक्त सूची जारी करेगा. अगर आप NDA exam के बारे में अन्य जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, यहाँ हम आपको NDA exam pattern और syllabus के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं.

इसे पढ़िए :-

UPSC NDA Exam Notification 2021

UPSC NDA & NA 2 Exam 2021 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जल्द ही आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि लेटेस्ट अपडेट की माने तो आयोग March एवं June तक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) की सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार UPSC NDA & NA के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. पहले UPSC NDA & NA 2 परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2021 से शुरू होने जा रहें लेकिन अब स्थगित होने के बाद इसके लिए आवेदन  जून 2021 से शुरू हो सकते हैं.

UPSC NDA Exam Selection Process in Hindi

यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार UPSC NDA & NA 1 और 2 के लिए कंबाइन एग्जाम आयोजित करेगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. यहाँ पर हम आपको UPSC NDA के आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और अन्य आवश्यक विवरणों की पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं.

UPSC NDA Exam Selection Process 2021

संत लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी एनडीए एंट्रेंस परीक्षा मैं आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जिसे हमने नीचे दिए गए लेख के माध्यम से दर्शाया है :-

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी NDA में आर्मी विंग के लिए छात्रों ने 10 + 2 पैटर्न के 12 वीं कक्षा या फिर राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास की होना चाहिए. नौसेना अकादमी (10 + 2 कैडेट प्रवेश योजना) के लिए उम्मीदवारों ने स्कूल शिक्षा के 10 + 2 पैटर्न के 12 वीं कक्षा पास या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित भौतिकी और गणित के समकक्ष परीक्षा पास की होना चाहिए.

NDA Exam Previous year Cut-off 2020 NDA 2 cut off

Year NDA 2 cut off (Out of 900 marks)
2018 325
2017 258
2016 229

NDA 1 cut off 2020

Year NDA 1 cut off (Out of 900 marks)
2018 338
2017 342
2016 288

 NDA 2 Expected Cut off 2020

NDA 2 exam 330-348

NDA Exam pattern 2021

विषय (Subject) Paper Questions Duration of Exam Maximum Marks
Mathematics (गणित) 1 120 2 घंटा 30 मिनट 300
General Ability Test (जनरल एबिलिटी टेस्ट) 2 150 2 घंटा 30 मिनट 600
Total (कुल ) 270

इसे पढ़िए :-

 NDA के पेपर में दो भाग होते हैं एक गणित (Mathematics) और सामान्य क्षमता परीक्षण (General ability test)

Mathematics (गणित)

  • NDA के पेपर में गणित सेक्शन में कुल 300 अंकों के 120 प्रश्न होंगे.
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न पर 2.5 अंक होंगे, प्रत्येक सही उत्तर पर 2.5 अंक दिए जायेंगे और गलत उत्तर पर 0.83 अंक काटे जाएंगे.

General ability test (सामान्य क्षमता परीक्षण)

  • सामान्य क्षमता परीक्षण में 600 अंक शामिल होंगे. जिसमे से 200 अंक अंग्रेजी को आवंटित किए गए हैं और कुल 400 अंक सामान्य ज्ञान को दिए गए हैं.
  • इस भाग में कुल 150 प्रश्न, 50 अंग्रेजी से और 100 सामान्य ज्ञान से होंगे.
  • इस भाग में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए जाएंगे.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1.33 मार्क्स की कटौती होगी.

NDA Syllabus in Hindi and English

परीक्षा का सिलेबस निचे दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है और परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है :-

NDA Syllabus for History

  • Indian History: Culture and Civilisation (भारतीय इतिहास: संस्कृति और सभ्यता)
  • Constitution and Administration of India (भारत का संविधान और प्रशासन)
  • Nationalism in India (भारत में राष्ट्रवाद)
  • Government of India at various levels (विभिन्न स्तरों पर भारत सरकार)
  • Five Year plans of India (भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ)
  • Renaissance and Discovery (पुनर्जागरण और खोज)
  • French, Russian and Industrial Revolution (फ्रांसीसी, रूसी और औद्योगिक क्रांति)
  • United nations and the Concept of one world (संयुक्त राष्ट्र और एक दुनिया की अवधारणा)
  • Democracy in India (भारत में लोकतंत्र)
  • Teachings of Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी की शिक्षाएँ)

NDA Syllabus for General Sciences

  • Basic Unit of Life: Cell Reproduction in Plants and Animals (जीवन की मूल इकाई: पौधों और जानवरों में सेल प्रजनन)
  • Living and Non-Living Things (जीवित और निर्जीव चीजें)
  • Human Body and Life processes (मानव शरीर और जीवन प्रक्रियाएं)
  • Epidemics: causes and preventions (महामारी: कारण और रोकथाम)
  • Food and Balanced Diet (भोजन और संतुलित आहार)
  • Solar System (सौर मंडल)
  • Achievement of Eminent Scientists (प्रख्यात वैज्ञानिकों की उपलब्धि)

NDA Syllabus for Chemistry

  • Physical and Chemical Changes (भौतिक और रासायनिक परिवर्तन)
  • Properties of Oxygen, Hydrogen, etc. with Oxidation and Reduction (ऑक्सीकरण और न्यूनीकरण के साथ ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, आदि के गुण)
  • Air and Water (वायु और जल (गुण))
  • Carbon and its forms (कार्बन और उसके रूप)
  • Chemical equations and Laws of Chemical CombinationAtom and its structure (रासायनिक संयोजन और रासायनिक संयोजन के नियम और इसकी संरचना)
  • Elements, Compounds, and Mixture (तत्व, यौगिक, और मिश्रण)
  • Fertilizers (उर्वरक)
  • Acids, Bases, and Salts (अम्ल, पदार्थ और लवण)
  • Use of materials for the preparation of different chemicals (विभिन्न रसायनों की तैयारी के लिए सामग्री का उपयोग)

NDA Syllabus for Physics

  • States of Matter and its properties (पदार्थ की अवस्था और उसके गुण)
  • Light and Sound (properties) (लाइट एंड साउंड )
  • Motion and Laws of Motion (गति और गति के नियम)
  • Magnet and its properties (चुंबक और उसके गुण)
  • Work, Energy, and Power (काम, ऊर्जा और शक्ति)
  • Current and Electricity (करंट और विद्युत)
  • Modes of Transfer of Heat and its effect (ऊष्मा उअर इसके प्रभाव)
  • General Principles of Working of Simple Pendulum, Pulleys, Siphon, Levers, Balloon, Pumps, Hydrometer, Pressure Cooker, Thermos Flask, Gramophone, Telegraphs, Telephone, Periscope, Telescope, Microscope, Mariner’s Compass; Lightening Conductors, Safety Fuses

NDA Syllabus for maths

  • बीजगणित (Algebra)
  • समाकलन गणित (Integral Calculus)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • अंतर कलन (Differential Calculus),
  • सांख्यिकी और संभावना (Statistics and Probability)

NDA Syllabus for Current Affairs

  • Important and Recent Events in India (भारत में महत्वपूर्ण और हालिया घटनाएँ)
  • Current and Important World Events (वर्तमान और महत्वपूर्ण विश्व घटनाक्रम)
  • Important Indian or Non-Indian Personalities related to Cultural Activities and Sports (सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल से संबंधित महत्वपूर्ण भारतीय या गैर-भारतीय व्यक्तित्व )
  • NDA Syllabus for Geography
  • Earth and its Origin and Movement (पृथ्वी और उसकी उत्पत्ति)
  • latitudes and longitudes (अक्षांश और देशांतर)
  • Tides and Oceanic Currents (ज्वार और महासागरीय धाराएँ)
  • Rocks and Its classification (चट्टानें और उसका वर्गीकरण)
  • The atmosphere and Atmospheric Pressure (वायुमंडल और वायुमंडलीय दबाव)
  • Types of Climate (जलवायु के प्रकार)
  • Regional Geography of India (भारत का क्षेत्रीय भूगोल)
  • Agricultural and Industries (कृषि और उद्योग)
  • Transportation and Trading routes of India (भारत का परिवहन और व्यापारिक मार्ग)
  • Imports and Exports of India (भारत का आयात और निर्यात)

Note : दोस्तों आशा करते है की UPSC NDA Exam Selection Process के बारे में अच्छे तरह से समझ गए है , अगर आपको अन्य जानकारी चाहिए तो हमें comment करके बताए |

Rate this post
1 Comment
  1. Rishabh Kumar says

    Good knowledge, Than you

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!