UPTET 2020 Syllabus and Exam Pattern 2020 |UPTET Eligibility Criteria 2020

UPTET Syllabus 2020 in Hindi

1

UPTET 2020 Notification इस साल UPBEB द्वारा अक्टूबर में जारी किया जायेगा. जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं वे लोग UPTET 2020 application form भर सकते हैं. आपको बता दें कि UPTET 2020 परीक्षा 22 दिसंबर, 2020 (tentatively) को आयोजित की जाएगी. अगर आप भी Uttar pradesh TET Exam के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पेज से आप पात्रता की जांच कर सकते हैं. UPTET परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए हमने इस पेज पर UPTET Syllabus, exam pattern और आवेदन पत्र के बारे में जानकारी दी है.

UPTET परीक्षा को दो पेपर होते है , पेपर 1 और पेपर 2 में विभाजित है. UPTET 2020 परीक्षा पैटर्न के अनुसार कक्षा 1-5 के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार को पेपर 1 में शामिल होना होगा. लेकिन जो उम्मीदवार कक्षा 6-8 क्लास को पढ़ना चाहते हैं वे लोग पेपर 2 के लिए आवेदन का सकते हैं. जो लोग कक्षा 1-8 को पढ़ना चाहते है वे लोग Paper 1, Paper 2 दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि UPTET 2020 की परीक्षा अवधि प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे 30 मिनट है.

यूपीटीईटी पात्रता मानदंड (UPTET Eligibility Criteria 2020)

जो भी उम्मीदवार UPTET के लिए आवेदन करने जा रहें हैं वे लोग नीचे से पात्रता मानदंड की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. बता दें कि प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5)

के आवेदन और और उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8) के आवेदन के लिए UPTET 2020 में पात्रता मानदंड अलग अलग है.

इसे पढ़िए :-

प्राथमिक शिक्षकों के लिए UPTET योग्यता

जो भी उम्मीदवार UPTET paper 1 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और या फिर 2 साल का डिप्लोमा (डीएड) किया होना चाहिए.

UPTET 2020 Syllabus and Exam Pattern 2020 |UPTET Eligibility Criteria 2020

उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए UPTET योग्यता

जो भी उम्मीदवार UPTET paper 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या B.Ed या इंटरमीडिएट (10 + 2) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 साल की B.A / B.S.C.Ed / B.A.Ed में से कोई एक डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए.

UPTET Exam Pattern 2020 for Paper 1

  • बता दें कि पेपर 1 परीक्षा में 5 सब्जेक्ट या भाग शामिल होंगे जिनमे से प्रत्येक में
  • में 30 प्रश्न होंगे.
  • यह सभी प्रशन ऑब्जेक्टिव (MCQs) प्रकार के होंगे, जिनमे से सिर्फ एक विकल्प सही होगा.
  • यह परीक्षा ऑफलाइन होगी.
  • केवल भाषा के खंडों को छोडकर सभी प्रश्न केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होता है.
  • गलत उत्तर होने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा.
विषय (Subject ) प्रशन (Question) अंक ( Marks)
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र(Child Development and Pedagogy) 30 30
गणित (Mathematics) 30 30
भाषा 1 (Language 1) 30 30
भाषा 2 (Language 2) 30 30
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) 30 30
 कुल (Total) 150 150

UPTET Exam Pattern 2020 for Paper 2

  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQs) प्रकार के होंगे, जिनमे से सिर्फ एक विकल्प सही होगा.
  • यह परीक्षा ऑफलाइन होगी.
  • पेपर 2 परीक्षा में 4 सब्जेक्ट या भाग शामिल होंगे जिनमे से प्रत्येक में 30 प्रश्न होंगे.
  • केवल भाषा के खंडों को छोडकर सभी प्रश्न केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होता है.
  • गलत उत्तर होने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा.
विषय (Subject ) प्रशन (Question) अंक ( Marks)
 बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) 30 30
भाषा 1 (Language 1) 30 30
 भाषा 2 (Language 2) 30 30
विज्ञान और गणित सामाजिक विज्ञान) Science and Mathematics (OR)
Social Science
60 60
कुल (Total) 150 150

इसे पढ़िए :-

UPTET Syllabus 2020 in Hindi and English

UPBEB द्वारा आयोजित UPTET की परीक्षा करवाता है, नीचे दिए गए लेख के माध्यम से विद्यार्थी यूपी टेट परीक्षा का पाठ्यक्रम वह एग्जाम पैटर्न की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है :-

UPTET Syllabus 2020 for Child Development and Pedagogy (बाल विकास और शिक्षाशास्त्र)

  • Affecting Child Development (बाल विकास को प्रभावित करना)
  • Child Development Concept (बाल विकास अवधारणा)
  • Concept of Inclusive Education Factors (समावेशी शिक्षा )
  • Learning and Pedagogy (सीखना और शिक्षाशास्त्र)
  • Understanding children with special needs (बच्चों विशेष आवश्यकता को समझना)

UPTET Syllabus 2020 for Hindi (हिन्दी)

  • Language Comprehension (भाषा की समझ)
  • Hindi Alphabet (Vowels, Consonants) (हिंदी वर्णमाला (स्वर, व्यंजन)
  • Pedagogy of Language Development (भाषा विकास का शिक्षण)
  • Spotting error/sentence correction (स्पॉटिंग त्रुटि / वाक्य सुधार)
  • Noun (संज्ञा)
  • pronoun (सर्वनाम)
  • verb (क्रिया)
  • Idioms and phrases (मुहावरे और वाक्यांश)
  • Sentence formation (वाक्य गठन)
  • Usage of punctuations (विराम चिह्नों का उपयोग)
  • The phrase, gender and time (वाक्यांश, लिंग और समय)

Syllabus for English, Urdu, Sanskrit (अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत)

  • Active and Passive voice
  • Comprehension
  • Knowledge of the famous poetry of famous poets
  • Language Skills
  • Parts of speech
  • Pedagogy of Language Development
  • Singular and plural

UPTET Syllabus 2020 for Mathematics (गणित)

  • Area and Volume Time (क्षेत्र और आयतन)
  • Data Handling (डेटा हैंडलिंग)
  • Data Handling (डेटासंधारण)
  • Measurement (माप)
  • Measurements and Units (माप और इकाइयाँ)
  • Number System (संख्या प्रणाली)
  • Patterns Money (पैटर्न मनी)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Shapes and geometry (आकृतियाँ और ज्यामिति)
  • Simple and Compound Interest (साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Unitary Rule (एकल नियम)

UPTET Syllabus 2020 for Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • Administration (प्रशासन)
  • Constitution (संविधान)
  • Family and friends (परिवार और दोस्त)
  • Food and Nutrition (खाद्य और पोषण)
  • Plants and animals (पौधे और पशु)
  • Shelters (शेल्टर)
  • Sports and Sportsmanship (शेल्टर स्पोर्ट्स एंड स्पोर्ट्समैनशिप)
  • Traffic and Communication (यातायात और संचार)
  • Water (पानी)

Syllabus for UPTET Paper 2

Language 1

  • Adjectives and Distinctions (विशेषण और भेद)
  • Figures of Speech (अलंकार)
  • Grammar (व्याकरण)
  • Idioms and Proverbs (मुहावरे और कहावत)
  • Language Pedagogy (भाषा शिक्षाशास्त्र)
  • Ornamentation (अलंकरण)
  • Sentence Formation (वाक्य निर्माण)
  • Synonyms and Antonyms (पर्यायवाची और विलोम)
  • Unseen Passage (अपठित गद्यांश)
  • Word Combinations (शब्द संयोजन)

UPTET Syllabus 2020 for English, Urdu, Sanskrit (अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत)

Language 2

  • Active and Passive voice
  • Adjectives and its variants
  • Grammar Skills
  • Intersection
  • Language Pedagogy
  • Negative and Interrogative Sentences
  • Prepositions and its variants
  • Suffixes with root words
  • Synonyms and Antonyms
  • Unseen Passage and Comprehension

Maths (गणित) for UPTET Syllabus

  • Algebra (बीजगणित)
  • Average (औसत)
  • Banking (बैंकिंग)
  • Geometry (ज्यामिति)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Number System (प्रतिशत)
  • Pedagogy of Mathematics (गणित की शिक्षाशास्त्र)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Ratio ( अनुपात)
  • Simplification (सरलीकरण)
  • Time Speed and Distance (समय गति और दूरी)

Child Development and Pedagogy (बाल विकास और शिक्षाशास्त्र) Syllabus

  • Child Development (Elementary School Child) (बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय बाल)
  • Factors Affecting Child Development (बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक)
  • Learning and Pedagogy (सीखना और शिक्षाशास्त्र)
  • Concept of Inclusive education and understanding children with special needs (समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों की पहचान करना)

UPTET Syllabus for Science (विज्ञान सिलेबस)

  • Animal Nutrition (पशुओं का आहार)
  • Carbon and its Compounds (कार्बन और उसके यौगिक)
  • Food & Material(खाद्य और सामग्री)
  • How Things Work (चीज़ें काम कैसे करती है)
  • Magnetism (चुंबकत्व)
  • Metal and Non metal (धातु और अधातु)
  • Moving Things
  • Natural Phenomenon and Resources (प्राकृतिक घटना और संसाधन)
  • Pedagogy of Science (विज्ञान की शिक्षाशास्त्र)
  • People and Ideas (लोग और विचार)
  • Science (विज्ञान)
  • Sound (ध्वनि)
  • The world of the Living (जीवन की दुनिया)

Social Studies/Social Science (सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान)

  • History (इतिहास)
  • Geography (भूगोल)
  • Social & Political Science (सामाजिक और राजनीतिक विज्ञान)
  • Pedagogical issues (शैक्षणिक मुद्दे)

Note : UPTET 2020 Syllabus and Exam Pattern 2020 या uptet परीक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें comment करके पूछ सकते है |

Rate this post
1 Comment
  1. Shailesh Verma says

    Sir !! 2019 batch ka hun up tet disember 2020
    Ka exam peper 1 and 2 de sakta hun exam abhi nahi hua kisi bhi semester ka legali September me 2 semester ka exam ho jana chahiye

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!