BElEd क्या है- BElEd Syllabus and After BElEd Career Option in Hindi

Beled Exam Details in Hindi

18

BElEd Syllabus Download, BElEd kya Hai ? एक ऐसा कोर्स है जो पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों में करियर बनाने के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. आपको बता दें कि यह 4 साल का एक डिग्री कोर्स है. जिसके मुख्य विषय प्राथमिक शिक्षा, आज की कक्षाओं के तकनीकी उपकरण और बच्चों को कैसे सिखाया जाता है जैसी चीज़ें शामिल हैं. BElEd Career Option in Hindi बैचलर आफ एलेमेंटरी एजुकेशन (Bachelor Of Elementary Education) है जिसमें छात्रों को एक शिक्षक इंटर्नशिप से भी गुजरना पड़ता है.

What is BElEd ? यह इंटर्नशिप B.El.Ed के छात्रों में प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण के तहत एक शिक्षण अनुभव को बढाता है. आपको बता दें कि शिक्षक इंटर्नशिप में उम्मीदवार को स्कूल के छात्रों के शैक्षणिक और सामाजिक विकास का मूल्यांकन करना, उपयुक्त रिकॉर्ड रखने, प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड बनाना और विभिन्न माध्यमों से छात्रों के माता पिता से संवाद (communication) करके छात्रों की प्रगति पर चर्चा करने, स्कूल कार्यक्रम की व्याख्या करने और छात्रों को क्लब जैसे अन्य कोर्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अच्छी तरह से परिक्षण किया जाता है. अगर आप B.El.Ed करना चाहते हैं और एक शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, यहाँ पर हम आपको B.El.Ed में प्रवेश और इसमें करियर आप्शन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं.

बी.एल.एड पात्रता (BElEd Eligibility)

BElEd क्या है- BElEd Syllabus and After BElEd Career Option in Hindi

बी.एल.एड कोर्स ने प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरुरी है.

  • जो भी छात्र इस कोर्स को करने जा रहें हैं उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से 10 + 2 या समकक्ष योग्यता प्राप्त की होनी चाहिए.
  • उम्मीदवारों ने 10 + 2 कम से कम 50% स्कोर के साथ पास की होनी चाहिए (SC / ST / OBC उम्मीदवारों के लिए 45%)
  • अपने 10 + 2 की परीक्षा में शामिल होने छात्र भी BEl.Ed course के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

B.El.Ed प्रवेश प्रक्रिया (B.El.Ed Admission Process)

अगर आप B.El.Ed प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बहुत से कॉलेज में  10 + 2 स्तर पर प्राप्त मेरिट के आधार पर भी प्रवेश देते हैं. हालांकि ज्यादातर कॉलेजों और संस्थानों में बी.एल.एड. में एडमिशन लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा (entrance test) आयोजित की जाती है. इस प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें कॉलेज या संसथान में प्रवेश प्रदान किया जाता है.

देश के कई जगह राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है और इसके बाद काउंसलिंग (counseling) का दौर होता है.कई जगह काउंसलिंग के राउंड में ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के दो अन्य राउंड भी शामिल होते हैं. जिसमें इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले  उम्मीदवार की सामान्य योग्यता की जांच की जाती है.  इसके बाद जो उम्मीदवार क्वालीफाई होने हैं उन्हें उपलब्ध सीटों का आवंटन करते करते हुए कॉलेज या संस्थानों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.

इसे पढ़िए :-

BElEd Syllabus and Course Details

इस कोर्स के सिलेबस में कई सारे सब्जेक्ट शामिल हैं. नीचे हमने टेबल में B.El.Ed कोर्स के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी दी है.

1st year and 2nd year syllabus 2020

1st year 2nd year
बाल विकास (Child development) अंग्रेजी  (English I)
समकालीन भारत (Contemporary India) हिंदी (Hindi I)
भाषा की प्रकृति (Nature of language) गणित (Mathematics I)
मूल गणित (Core mathematics) भौतिकी (Physics I)
मूल प्राकृतिक विज्ञान (Core natural science) रसायन (Chemistry I)
मूल सामाजिक विज्ञान (Core social sciences) इतिहास (History I)
राजनीती विज्ञान (Political science I)
भूगोल (Geography I)
अर्थ शास्त्र (Economics I)

3rd and 4th year syllabus

3rd year 4th Year
अंग्रेजी 2 (English II) भाषा (Language))
हिंदी 2 (Hindi II) गणित (Mathematics)
गणित 2 (Mathematics II) प्रकृति  विज्ञान (Natural science)
भौतिकी 2 (Physics II) सामान्य विज्ञान (Social science)
रसायन 2 (Chemistry II) कंप्यूटर ज्ञान (Computer education)
इतिहास 2 (History II) प्रोजेक्ट वर्क (Project work)
राजनीति विज्ञान 2 (Political science II)
भूगोल 2 (Geography II)
अर्थ शास्त्र 2 (Economics II)

Career Options after B.El.Ed :-

प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) 2.50 लाख रूपये
कंटेंट समीक्षक (Content Reviewer) 7 लाख रूपये
कंटेंट राइटर (Content Writer) 2.40 लाख रूपये
करियर काउंसलर  (Career Counselor) 2.41 लाख रूपये
सहयोगी शिक्षा डेवलपर (Associate Education Developer) 6.5 लाख रूपये

अवश्य पढ़िए :-

BElEd Career Option क्या हैं?

जो भी उम्मीदवार B.El.Ed करने के बाद करियर आप्शन के बारे में जानना चाहते है. तो उनके लिए बता दें कि इस कोर्स के पूरा होने के बाद बेशक एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक / विशेष शिक्षा शिक्षक बन सकते हैं. इसके अलावा वे कंटेंट समीक्षक (Content Reviewer) और करियर काउंसलर आदि जैसी प्रोफाइल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

beled course एक अच्छा कोर्स है?

आपको बता दें कि B El Ed जॉब ओरिएंटेड कोर्स है जिसको करने के बाद आप देश में निकलने वाली विभिन्न सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BElEd Salary करने के बाद कितना वेतन मिलता है?

B El Ed करने के बाद वेतन बहुत से चीज़ों पर निर्भर करता है  जैसे- नौकरी का स्थान, जॉब प्रोफाइल, कर्मचारी का ग्रेड / योग्यता आदि. बता दें कि फ्रेशेर्स को प्रति माह लगभग 10-20 हजार तक का वेतन मिल सकता है.

B El Ed कितने साल का कोर्स है?

वैसे तो यह 4 साल का डिग्री कोर्स है लेकिन कई राज्यों में यह 3 साल का भी होता है.

Note : BElEd क्या है- BElEd Syllabus and After BElEd Career Option से सम्बंधित आपके Doubts हो तो आप हमें comment कर के पूछ सकते है | हमारी एक्सपर्ट टीम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देगी |

2.7/5 - (24 votes)
18 Comments
  1. Srishti Saloni says

    Please kindly tell me is course se hum sirf primary teacher hi bn skte h jisne phle deled kiya tb bled to hum high school tak ke liye eligible honge ya nhi plzz tell me

    1. Sarkari Job Help says

      primary teacher hi ban sakte hai…

  2. The king says

    Sir beled. Or deled me kya difference hai

    1. Sarkari Job Help says

      There are Most Different Between BELE & DELED Exam ..

      Deled karne ke baad aap Primary Teacher ke liye Eligible Hoge. & BELED karne ke baad aap Middle & High School ke liye Eligible Hoge.

  3. Komal verma says

    Kya mai Beled ke bad sidha Med kar sakti hu?

    1. Sarkari Job Help says

      Yes

  4. Anudeep says

    Kya b.el.ed ke baad MSc/mba/mca ya koi anya course kr sakte hai

    1. Sarkari Job Help says

      Yes

  5. राहुल सम्मल says

    क्या इग्नू से B.el.Ed कोर्स किया जाता है क्या यह मान्यता प्राप्त है

    1. Sarkari Job Help says

      Rahul ji, IGNOU B.EL.ED course nahi karata hai, Ignou se aap D.EL.Ed kar sakte hai…

  6. Monika says

    Beled krne k badh bdo officer ka exam de skte h ya nhi plz help

    1. Sarkari Job Help says

      yes

  7. Pragya pal says

    Sir , mera b.el.ed final ho chuka h kya hum aur bhi form feel kr sakte teacher kye alawa

  8. Bhavya Tyagi says

    Of course u can opt for Deled

  9. kirti says

    beled krna k baad direct job kasa milegi primary/secondary teacher ki??

    1. Sarkari Job Help says

      Kirti, aap Beled ke bad Ctet, state tet ki exam qualify karna hoga…

  10. Mansi says

    Kya ham Beled ke baad BEd kr skte hai?

    1. Sarkari Job Help says

      Mansi, kar sakte hai

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

sex videos eurobeauty fucked hard on the floor.
sex xxx
http://www.anybunnyvideos.com
error: कृपया उचित स्थान पर Click करे !!